अंग्रेज क्रिकेटर ने भारत को बताया रवि शास्त्री की टीम, PAK खिलाड़ी ने कर दी बोलती बंद

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) को रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की टीम बताया था. मोंटी पनेसर के इस बयान के बाद पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. सलमान बट के मुताबिक रवि शास्त्री अकेले नहीं हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को खड़ा किया है.  सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टीम इंडिया की कामयाबी में सिर्फ रवि शास्त्री का नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) समेत उनकी टीम के खिलाड़ियों का भी अहम योगदान है. सलमान बट ने कहा कि इस तरह के बयानों का कोई मतलब नहीं होता है.

सलमान बट ने मोंटी की कर दी बोलती बंद

सलमान बट्ट ने कहा कि विराट कोहली ने भी टीम इंडिया को बनाया है. रवि शास्त्री और कोहली दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को खड़ा किया है. आप किसी एक इंसान को कैसे टीम की कामयाबी का श्रेय दे सकते है. बता दें कि सलमान बट अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया को फॉलो करते हैं. सलमान बट कई बार टीम इंडिया की तारीफ कर चुके हैं.

कम नहीं विराट का योगदान 

सलमान बट्ट ने कहा, ‘विराट कोहली इतने रन बना चुके हैं, क्या एक सीरीज में नहीं खेलने से उनका योगदान कम हो जाएगा क्या? मेरा मानना ​​​​है कि शास्त्री और कोहली एक साथ काम करके खुश हैं. दोनों समान रूप से टीम इंडिया के लिए अहम हैं. टीम की कामयाबी का श्रेय एक ही इंसान को नहीं दे सकते हैं.’

क्या कहा था मोंटी ने?

मोंटी पनेसर ने कहा था, ‘रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जीतने का कॉन्फिडेंस दिया. जब कप्तान विराट कोहली भी टीम  के साथ मौजूद नहीं थे, ऐसे में रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को संभाला था. टीम इंडिया चोट के चलते खिलाड़ियों को खो रही थी, लेकिन रवि शास्त्री के नेतृत्व में टीम इंडिया ने जबर्दस्त जज्बा दिखाया.’



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here