अगर बारिश में सेल्फी लेने का है शौक, तो पहले इन सावधानियों के बारे में जान लें

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आजकल स्मार्टफोन ने लोगों की जिंदगी को बहुत ही आसान बना दिया है. एक फोन से उनके कई काम एकसाथ निपट जाते हैं. आज के दौर में ये लोगों की पसंद और जरूरत दोनों बन चुका है. कई लोग इससे अपने जरूरी काम करते हैं तो कोई इसके कैमरे से फोटो खींचना पसंद करता है. फोन से सेल्फी लेना भी आजकल एक ट्रेंड बना हुआ है. लेकिन सेल्फी लेने के चक्कर में कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं.


बारिश में सेल्फी लेना हो सकता है खतरनाक


क्या आप जानते हैं कि बारिश और कड़कती बिजली में सेल्फी लेने से भी आप अपनी जान से हाथ गंवा सकते हैं. दरअसल मोबाइल ब्लास्ट का एक कारण आकाशीय बिजली भी होती है. बारिश और बिजली की चमक स्मार्टफोन को बम की तरह ही खतरनाक और विस्फोटक बना देती है. दरअसल मोबाइल की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड आकाशीय बिजली को अपनी और आकर्षित कर लेती है.जिससे बिजली गिरने का खतरा बढ़ जाता है.


फोन की तरंगे बिजली को करती है आकर्षित


एक्सपर्ट के अनुसार जब बारिश हो रही हो या बिजली कड़क रही हो तो उस अगर आप किसी खुली जगह पर फोन का यूज कर रहे हैं या उससे सेल्फी ले रहे हैं तो उस वक्त बिजली गिरने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि इस दौरान फोन अगर बंद भी है तो भी ये खतरा बना रहता है. क्योंकि फोन में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें होती है जो बिजली को अपनी ओर आकर्षित करती है.


जयपुर में सेल्फी लेते हुए लोगों पर गिरी बिजली


हाल ही में जयपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के बीच रविवार को आमेर महल में बने वॉच टावर पर बिजली गिर गई थी. जिससे वहां मौजदू 35 से ज्यादा टूरिस्ट इसकी चपेट में आ गए. खबरों की मानें तो तेज बारिश में भी ये सभी लोग फोन से सेल्फी ले रही थे. तभी अचानक उनपर बिजली गिर गई. कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें-


क्या आपके बच्चे हेडफोन या ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं? इन खतरों से रहें सावधान


अगर आपके Smartphone की बैटरी जल्दी हो रही है डाउन, तो हो सकता है हैकिंग का खतरा, जानिए कैसे करें चेक



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here