अजय सेठ ने शुक्रवार को आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार संभाल लिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी सेठ ने ऐसे समय इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभाली है जबकि कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार पर संकट के बादल दिखने लगे हैं।
सेठ ने तरुण बजाज का स्थान लिया। बजाज को वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव बनाया गया है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि अजय सेठ ने वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव का पद संभाल लिया है।
Shri Ajay Seth takes charge as the new Secretary of Department of Economic Affairs (DEA), Ministry of Finance, in New Delhi today. (1/2) pic.twitter.com/RU7Ax5tew3
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) April 16, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने छह अप्रैल को सेठ की नए आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी थी।
एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि सेठ इससे पहले बेंगलूर मेट्रो रेल निगम लि. के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं।
2000 से 2004 के दौरान सेठ वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग ओर आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव और निदेशक रह चुके हैं। 2004 से 2008 के दौरान वह वह एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार थे।
Gold Price Latest : सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 35188 रुपये पर पहुंचा 18 कैरेट गोल्ड का भाव
Source link