आजकल इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से डेटा की सबसे ज्यादा खपत हो रही है. ऐसे में कई बार फोन में सिर्फ डेटा की जरूरत पड़ती है. टेलीकॉम कंपनियां आपको ऐसे कई डेटा पैक दे रही हैं जिनमें आपको अतिरिक्त डेटा मिलता है. BSNL, Airtel, Jio और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनी अपने ओनली प्रीपेड डेटा प्लान्स ऑफर्स कर रही हैं, जिनमें यूजर्स ऐड ऑन डेटा का फायदा उठा सकते हैं यानी अगर आपको फोन में कॉलिंग और दूसरी सुविधाएं नहीं चाहिए सिर्फ डेटा की जरूरत है तो आप ये रिचार्ज करवा सकते हैं. खास बात ये है कि इन प्लान की कीमत 100 रुपये से भी कम है. आप अपने इस्तेमाल के हिसाब से इनमें से कोई भी डेटा प्लान ले सकते हैं.
Airtel- अगर आप Airtel का प्लान खरीदना चाहते हैं तो एक कॉम्बो प्लान है. जिसमें आपको 2 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 200 MB डेटा मिलेगा. इस प्लान की कीमत 19 रुपये है. वहीं Airtel का 98 वाला प्लान है, जिसमें आपके मौजूदा पैक की वैलिडिटी के साथ 12GB अतिरिक्त डेटा मिलता है.
BSNL- अगर आप बीएसएनएल का डेटा पैक चाहते हैं तो इसके लिए आपको 98 रुपये चुकाने होंगे. आपको इस प्लान में डेली 2GB डेटा मिलेगा. बाद में डेटा की स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाएगी. कंपनी 97 रुपये वाला प्लान भी ऑफर कर रही है. इसमें रोजना 2GB डेटा मिलेगा. डेटा लिमिट खत्म होने पर स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाएगी. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी मिलेंगे.
Jio- अगर आप जियो का प्लान खरीदना चाहते हैं तो आपको कंपनी 101 रुपये में 4G डेटा प्लान ऑफर कर रही है. जियो के इस प्लान में आपको 12GB डेटा और 1362 IUC मिनट का टॉकटाइम मिल रहा है.
Vodafone- Vi भी आपको ऐसे कई डेटा पैक ऑफर करता है, जिनकी कीमत 100 रुपये से कम है. आपको इसमें डबल डेटा ऑफर मिल रहा है यानी 28 दिन के लिए 12GB डेटा मिलेगा. Vi का 48 रुपये वाला प्लान भी है, इसमें आपको 28 दिन के लिए 3 GB डेटा मिल रहा है. ये सिर्फ डेटा प्लान हैं.
ये भी पढ़ें: 28 दिन की वैधता वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, Jio, Airtel और VI दे रहें ये खास ऑफर
Source link