अदार पूनावाला ने बेचे पैनेसिया बायोटेक के सारे शेयर, अब कंपनी में शून्य हुई हिस्सेदारी

0
54
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार को पैनेसिया बोयोटेक में अपनी पूरी 5.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में किए गए सौदे के तहत 118 करोड़ रुपये में बेच दी. इन शेयरों को एसआईआई ने खरीद लिया.


बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के एकमुश्त सौदे वाले आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला ने पैनेसिया के 31,57,034 शेयरों को 373.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिया, जिससे उन्हें कुल 118.02 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. इन शेयरों को इसी भाव पर एक अलग सौदे में एसआईआई ने खरीद लिया.


पैनेसिया के मार्च 2021 के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला और एसआईआई कंपनी में क्रमश: 5.15 प्रतिशत और 4.98 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सार्वजनिक शेयरधारक थे.


जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर बेचे


एक अन्य सौदे में शारदा माइन्स ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के 227.66 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरे बेचे. कंपनी के 52.74 लाख शेयरों को 431.62 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया. सोमवार को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का शेयर मूल्य 4.65 प्रतिशत बढ़कर 436.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here