हाल के कुछ वर्षों में डिजिटल करेंसी को लेकर लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इसी को देखते हुए फेसबुक भी अब अपनी डिजिटल करेंसी को मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फेसबुक इस साल अपनी क्रिप्टोकरेंसी DIEM लाॅन्च कर सकता है। अगर फेसबुक अपनी डिजिटल करेंसी लाने में सफल रहा तो क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में पहले के मुकाबले प्रतिद्वंद्विता बढ़ जाएगी। फेसबुक इससे पहले साल 2019 में डिजिटल करेंसी को लाॅन्च करने की योजना बनाया था। लेकिन तब कंपनी का यह प्लान सफल नहीं हो पाया था।
फेसबुक की क्रिप्टोकरेंसी DIEM का अर्थ होता है, दिन की एक फ्रेश शुरुआत। साल 2019 में फेसबुक ने अपनी डिजिटल क्वाइन का नाम लिब्रा रखा था। लेकिन इस बार कंपनी नाम के साथ-साथ कई बड़े बदलाव किए हैं। DIEM का उपयोग करके ई-काॅमर्स लेनदेन भी किया जा सकेगा।
कोरोना संकट: जाॅब मार्केट पर दिखा बुरा असर, नई संभावनाओं को लगा जोरदार झटका
एलन मस्क के ट्वीट के बाद बिटक्वाइन की कीमतों में गिरावट
टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क के एक ट्वीट के बाद से बिटक्वाइन की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। पर्यावरण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि टेस्ला बिटक्वाइन को स्वीकार नहीं करेगी। जिसके बाद से ही बिटक्वाइन की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। बिटक्वाइन के अलावा डाॅगक्वाइन, इथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है।
बिटक्वाइन, डाॅगक्वाइन से होगा मुकाबला
फेसबुक की डिजिटल करेंसी का सीधा मुकाबला बिटक्वाइन, डाॅगक्वाइन जैसी पुरानी क्रिप्टोकरेंसी से होगा। डिजिटल करेंसी के मार्केट पर फिलहाल बिटक्वाइन, डाॅगक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी का दबदबा है। ऐसे में इस मार्केट में फेसबुक क्वाइन को जगह बनाना आसान नहीं है।
पतंजलि आयुर्वेद ने NCD के जरिए जुटाए 175 करोड़ रुपये
Source link