यदि आपका कोई पुराना बैंक खाता है तो उसे भी जन धन खाता में आसीनी से बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर रुपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद एक फॉर्म भरते ही आपका बैंक खाता जनधन योजना में बदल दिया जाएगा। अगर आप अपना नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं इसके लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा। उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी।
यह भी पढ़ें: जन धन खाते खोलने में निजी बैंक फिसड्डी, सरकारी बैंकों ने तीन करोड़ तो प्राइवेट ने सिर्फ 55 हजार खाते खोले
जन धन के फायदे
जन धन खाता है तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं। हालांकि,यह सुविधा जन धन खाते के आधार से जुड़ने के छह माह बाद सही से रखरखाव के बाद ही मिलती है। इसके अलावा इसमें दो लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा कवर और 30 हजार रुपये तक का जीवन बीमा कवर मिलता है। खाते के साथ मुफ्त मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दी जाती है। जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है। जन धन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता आसीना से खुल जाता है।
इसे भी जानें
- 55,349 जनधन खाते ही निजी बैंकों ने वित्त वर्ष 2020-21 में खोला
- 2.90 करोड़ जनधन खाता खोलना सरकारी बैंकों ने इस अवधि में
- 20 फीसदी के करीब है निजी बैंकों की बाजार हिस्सेदारी
- 03 फीसदी है निजी बैंकों का योगदान सरकार के वित्तीय समावेशी
Source link