दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अपने ट्विटर से जानकारी देते हुए कहा कि अब बिटक्वाइन से भी टेस्ला की कार खरीद पाएंगे। टेस्ला एक इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है, जिसके मालिक एलन मस्क हैं। उनके इस ऐलान के बाद एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बिटक्वाइन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी के मूल्यों में इजाफा होगा।
27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक
उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, ‘आप टेस्ला की कार बिटक्वाइन के जरिए भी खरीद सकते हैं।’ मस्क पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देते रहे हैं। पिछ्ले महीने ही एलन मस्क ने 1.5 बिलियन डाॅलर कि इंवेस्टमेंट बिटक्वाइन में किया था। ऐसे में उनके इस कदम के बाद एक बार क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है।
You can now buy a Tesla with Bitcoin
— Elon Musk (@elonmusk) March 24, 2021
मस्क कैश लेने देन की भी तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘यह नकारात्मक पैदा करता है।’ कंपनी की तरफ से बताया गया है कि अभी के कानूनों के हिसाब से शुरुआत में सीमित आधार पर ही बिटक्वाइन के भुगतान को स्वीकार किया जाएगा।
किस बैंक में मिलेगा FD पर सबसे बेहतर रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट
बिटक्वाइन को लेकर लगातार अलग-अलग चर्चाएं चल रही है। ऊबर के मालिक ने कहा कि मीटिंग में यह बात आई थी कि क्या बिटक्वाइन में इंवेस्ट करना चाहिए, जिसे सभी ने खारिज कर दिया। लेकिन ऊबर बिटक्वाइन में पेमेंट स्वीकार करेगा। जहां एक तरफ दुनियाभर में बिटक्वाइन को लेकर उत्साह और आशंकाएं तेज हैं, तो वहीं भारत में आने वाले समय में इसे प्रतिबंधित किया जा सकता है।
Source link