अब Phone Pay, Google Pay और Paytm से करिए LIC प्रीमियम का भुगतान, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका 

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कोरोना के कारण अगर आप एलआईसी के जमा केंद्रों में जानें से बचना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपने फोन पे, गूगल पे और पेटीएम के जरिए भी एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। एलआईसी ने इन सभी कंपनियों को अपने साथ जोड़ा है। आइए एक-एक करके समझते हैं कि आखिर कैसे कोई भी इन एप्स के जरिए अपना प्रीमियम भर सकता है। 

पोस्ट ऑफिस अकाउंट में पैसा जमा करने और निकालने पर लगेगा चार्ज? जानें क्या कहते हैं नियम 

गूगल पे जरिए कैसे एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करें? 

1- सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल पे को डाउनलोड करें। 

2- लाॅग इन करें।

3- न्यू पेमेंट पर क्लिक करें।

4- LIC ऑप्शन पर क्लिक करें (अगर यह ऑप्शन ना दिखे तो सर्च कर लें।) 

5- अपने अकाउंट को लिंक करें। 

6- लिंक की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपना पाॅलिसी नंबर, ईमेल आइडी और अकाउंट नंबर भरें। 

7- लिंक अकाउंट पर क्लिक करें। 

8- बिल डिटेल्स पर क्लिक करें।

9- पे बिल पर क्लिक कर प्रीमियम पेमेंट करें। 

10- अपना अकाउंट चुनें। 

11- Proceed To Pay ऑप्शन पर क्लिक करें। 

12- अपना यूपीआई पिन लिखें। 

जानें, सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट सेविंग स्कीम

Phone Pay से कैसे करें प्रीमियम का भुगतान 

1- प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और फिर उसमें लाॅगइन करें। 

2- रिचार्ज और पे बिल ऑप्शन पर क्लिक करें। 

3- इंश्योरेंस प्रीमियम पर क्लिक करें। (सर्च बाॅक्स में जाकर एलआईसी सर्च करें।) 

4- LIC ऑप्शन चुनें। 

5- अपना एलआईसी नंबर और और ई-मेल आईडी लिखने के बार कंफर्म पर क्लिक करें। 

6- अपना पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करें। 

7- कार्ड डिटेल्स भरें , फिर पे ऑप्शन पर क्लिक करें और OTP लिखें। 

8- Proceed पर क्लिक करें। 

जैक मा पर बड़ी कार्रवाई, अलीबाबा पर लगा अबतक का सबसे बड़ा जुर्माना

पेटीएम से कैसे करें प्रीमियम का भुगतान 

1- पेटीएम एप डाउनलोड करें और अपना अकाउंट क्रिएट करें। 

2- एलआईसी इंडिया पर क्लिक करें। 

3- पाॅलिसी नंबर सहित अन्य जानकारी भरें। 

4- Proceed for payment पर क्लिक करें। 

5- अपना पेमेंट जरिया चुनने के बाद पेमेंट करें।

Source link

  • टैग्स
  • business Latest news
  • Google Pay
  • Hindi Business News Updates
  • hindi news
  • Hindustan
  • how to pay LIC premium from paytm
  • how to pay LIC premium from phone pay
  • how to pay LIC premium with Google payment
  • latest updates of business
  • LIC premium
  • Life Insurance Corporation
  • news in hindi
  • Paytm
  • Phone Pay
  • एलआईसी प्रीमियम
  • गूगल पे
  • गूगल पेमेंट से कैसे करें एलआईसी प्रीमियम का भुगतान
  • जीवन बीमा निगम
  • पेटीएम
  • पेटीएम से कैसे करें एलआईसी प्रीमियम का भुगतान
  • फोन पे
  • फोन पे से कैसे करें एलआईसी प्रीमियम का भुगतान
  • बिजनेस की ताजा खबर
  • बिजनेस की लेटेस्ट अपडेट
  • हिंदी बिजनेस न्यूज अपडेट
  • हिन्दुस्तान
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखकर्नाटक में कोविड-19 को रोकने के लिए 10 से 20 अप्रैल तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू
अगला लेखA.R. Rahman ने हिंदी बोलने पर एंकर का उड़ाया था मजाक, अब सफाई में कही ये बात
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here