नई दिल्लीः दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 16 करोड़ 17 लाख 23 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम कई देशों में चलाए जा रहे हैं. वहीं, अमेरिका से एक राहत भरी खबर निकल कर सामने आ रही है, यहां डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंसन सेंटर का कहना है कि पूरी तरह कोरोना की खुराक पा चुके लोग सुरक्षित हैं.
वैक्सीन की दोनों डोज के बाद व्यक्ति सुरक्षितः CDC
दुनिया में कोरोना संक्रमण से बूरी तरह प्रभावित अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके व्यक्ति बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस को फॉलो किए बिना गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं. बता दें कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क पहनना और सार्वजनिक स्थलों पर 6 फीट की सोशल डिस्टेंस को फॉलो करना अनिवार्य किया गया है.
Fully vaccinated individuals can resume activities without wearing a mask or staying 6 feet apart: US Centers for Disease Control and Prevention (CDC)#COVID19 pic.twitter.com/b5Xo4H1AuQ
— ANI (@ANI) May 13, 2021
अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमित
अमेरिका विश्व में कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में पहले पायदान पर है. यहां अभी तक 3 करोड़ 36 लाख 15 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से अभी तक कुल 5 लाख 98 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं वर्तमान में 63 लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं. अमेरिका में अभी तक 2 करोड़ 66 लाख से ज्यादा संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
पश्चिम बंगाल: कूचबिहार और सीतलकुची में हिंसा प्रभावितों से मिले राज्यपाल धनखड़, विरोध में दिखाए गए काले झंडे
ICU-ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर साइबर ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, फर्राटेदार इंग्लिश बोलकर करता था धोखाधड़ी
Source link