नई दिल्लीः आज होली का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी होली की शुभकामनाएं दी हैं. ट्वीटर के जरिए अपने बधाई संदेश में कमला हैरिस ने कहा कि इस दिन अपने मतभेदों को अलग रखकर एक साथ आएं.
कमला हैरिस ने ट्विटर पर लिखा, ”होली मुबारक, होली रंगों का त्योहार है. यह रंग अपनों और प्यार करने वालों पर डाला जाता है. होली का त्योहार पॉजीटिविटी से भरा होता है. इस दिन हमें अपने मतभेदों को भुलाकर एक साथ आना चाहिए.”
Happy Holi! Holi is best known for vibrant colors that are tossed at friends and loved ones. Full of joy, Holi is all about positivity, setting aside our differences, and coming together. A message that’s been embodied by communities across the world during these tough times.
— Vice President Kamala Harris (@VP) March 28, 2021
बता दें कि आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी लोगों को होली की बधाई दी है. मॉरिसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलिया में रह रहे हिंदू समुदाय को होली की शुभकामनाएं दी हैं.
आज देश में होली की धूम, कई राज्यों में सार्वजनिक होली खेलने पर पाबंदी, दिल्ली में दोपहर तक मेट्रो सेवा बंद
Source link