अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के परिवार ने बताया कि उनके प्यारे जर्मन डॉग शेफर्ड ‘चैम्प’ की मौत हो गई. उसकी उम्र 13 साल थी. आपको बता दें कि जब बाइडेन राष्ट्रपति बने थे, उस वक्त यह डॉग उनके साथ व्हाइट हाउस में आया था. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. उसके अलावा भी व्हाट्स हाउस में कई और डॉग हैं.
जिल बाइडेन ने शेयर की थी तस्वीरें
25 जनवरी 2021 को अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने ट्विटर पर अपने डॉग चैम्प की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में चैम्प व्हाइट हाउस में आता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा भी उसकी कई तस्वीरें जिल ने पहले शेयर की थीं. अमेरिका की फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति को डॉग काफी पसंद हैं. यही कारण है कि वे व्हाइट हाउस में अपने डॉग को साथ लेकर आईं.
Champ and Major have joined us in the White House! 💕🐾 pic.twitter.com/R035YnavVo
— Jill Biden (@FLOTUS) January 25, 2021
एक वीडियो में भी नजर आया था यह डॉग
7 फरवरी 2021 को फर्स्ट लेडी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि आप जब भी अपने डॉग के साथ वॉक करने बाहर निकलें, तब मास्क लगाना ना भूलें. इस वीडियो को ट्विटर पर लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया था. करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में चैम्प जिल के पास बैठा हुआ नजर आ रहा है.
Don’t forget to mask up – even when you’re out walking your dog. (P.S. – Champ and Major agree!) pic.twitter.com/Ovedz4CdiQ
— Jill Biden (@FLOTUS) February 6, 2021
Source link