आंखों के नींचे हैं डार्क सर्कल, तो इन घरेलू तरीकों से हो जाएंगे छूमंतर, जानें उपाय
How To Remove Dark Circle From Your Eyes: आजकल की भागदौड़ की लाइफ में कोई कितना भी खूबसूरत क्यों न हो लेकिन फिर भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल (Dark Circle) हो ही जातें हैं. ऐसे में हम सोच में पड़ जाते हैं कि हम क्या करें? वैस तो आजकल मेकअप से भी डार्क सर्कल (Dark Circle) कवर कर सकते हैं लेकिन बिना मेकअप के इनको छुपाया नहीं जा सकता.
अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे कैसे आप अपनी आंखों के नीचे Dark Circle की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. जी हां, उसके लिए आपको कहीं जाने के भी जरूरत नहीं है क्योंकि ये सभी घरेलू उपाय हैं.
आलू का रस
सबसे पहले कच्चे आलू के गोल आकार के पतले पीस कर लें और उसकों कुछ देर तक अपनी आंखों के ऊपर रखें. वही आलू के पीस को अपनी आंख के चारों ओर कुछ देर तक हलके हाथ से रगड़ें. ऐसा रोजाना करने से आपकी आंखों के नीचे के काले घेरे पूरी तरह समाप्त हो सकते है.
टमाटर
टमाटर भी Dark Circle को समाप्त करने का काम करता है. इसके लिए आप इसके बीज निकालकर अलग रख दें. अब टमाटर में नींबू की कुछ बूंदे मिलाइए और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दीजिए, जब ये ठंडा हो जाएं तो Dark Circle पर लगाएं. कुछ समय बाद इसे साफ पानी से धो लें. ऐसा रोज करने से आपके Dark Circle समाप्त हो जाएंगे.
टी बैग्स-
आमतौर पर लोग टी बैग्स का उपयोग करके आप फेंक देते हैं लेकिन क्या आपको पता है Dark Circle से छुटकारा पाने के लिए टी बैग्स का भी उपयोग किया जाता है. इसके लिए सबसे पहले आप टी बैग को पानी में रखकर छोड़ दें. उसके बाद इसको निकालकर 15 मिनट के लिए फ्रिज में ठंडा करें और फिर आंखें बंद करके डार्क सर्कल के ऊपर रख लें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. ऐसा रोज करने से आपके Dark Circle समाप्त हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Eyes Care Tips: अगर आप भी करती हैं आंखों का Makeup, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Source link