आईपीओ में कर रहे हैं निवेश तो जरूर जानें ये बात, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Investment Tips: 2021 में कई बड़ी कंपनियां अपने IPO लाई हैं और कई लाने वाली हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बाद आईपीओ बाजार में बड़ा उछाल देखा गया है. अगर आप भी IPO में पैसा लगाने का मन बना रहे हैं तो आपको पहले कुछ जरूरी जानकारियां जुटा लेनी चाहिए.

कंपनी के बिजनेस को समझें

  • आईपीओ में पैसा लगाने से पहले कंपनी के बिजनेस को जरूर समझें.
  • उसी कंपनी में निवेश करें जिसका कारोबार बाजार में अच्छा चल रहा हो.
  • जिस कंपनी का कारोबार अच्छा नहीं चल रहा उसमें निवेश न करें.
  • कंपनी की बिजनेस क्षमता का विशेलेषण करें.
  • कंपनी के पास एक अच्छा बिजनेस मॉडल होना चाहिए.
  • DRHP से कंपनी की स्ट्रेंथ और स्ट्रेटजी के बारे में पता लगाया जा सकता है.
  • पिछले सालों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है, कंपनी को कितना फायदा या घाटा हुआ है, ये पता करें. अगर कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी हुई है तो निवेश किया जा सकता है.

कंपनी से जुड़े लोगों की जानकारी हासिल करें

  • निवेश करने से पहले कंपनी के प्रोमोटर्स और मैनेजमेंट टीम के बारे में जरूर जानकारी हासिल करें.
  • कंपनी को आगे बढ़ाने में कंपनी के प्रमोटर्स और मैनेजमेंट जिम्मेदार होते हैं. इनकी कंपनी के सभी कामों में अहम भूमिका होती है.

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस

  • IPO में पैसा लगाने से पहले ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जरूर देखें.
  • कंपनी शेयर बेचकर फंड जुटाने से पहले सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर करती है.
  • इससे पता चलता है कि कंपनी जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कहां करेगी.
  • इसमें निवेशकों के लिए संभावित रिस्क की भी जानकारी मिलती है.

फंड का इस्तेमाल

  • कंपनी IPO से जुटाए पैसे का इस्तेमाल कहां और कैसे करने वाली है, यह जानना जरूरी है.
  • निवेशक के लिए वह कंपनी अच्छी है जो यह कहे कि पैसे का इस्तेमाल आंशिक रूप से कर्ज चुकाने और बिजनेस को बढ़ाने या फिर सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करना है.

निवेश को लेकर रहें स्पष्ट

  • यह तय करें कि आप लिस्टिंग गेन के लिए IPO में पैसा लगा रहे हैं या फिर लॉन्ग टर्म निवेश के लिए.
  • लिस्टिंग गेन बाजार के मूड पर निर्भर करता है.
  • लॉन्ग टर्म निवेश कंपनी की ग्रोथ और काम पर निर्भर करता है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

यह भी पढ़ें: 

Multibagger Stock Tips: 2021 में इन शेयर्स ने कराई निवेशकों की सबसे ज्यादा कमाई, 5043% तक बढ़े

Multibagger Stock Tips: इन 5 टेक्सटाइल शेयर्स ने दिखाया दम, एक महीने में 190% तक बढ़े

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *