Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार सोमवार का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. इस दिन आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. पौराणिक मान्यता के अनुसार दशमी की तिथि को शुभ तिथि में स्थान प्रदान किया गया है. इस तिथि में किए गए कार्य शुभ होते हैं और सफलता मिलने की संभावना बनी रहती है. दशमी की तिथि को पुस्तक या ग्रंथ के विमोचन के लिए शुभ माना गया है. इसके साथ पद ग्रहण और शपथ ग्रहण के लिए भी इस तिथि को श्रेष्ठ माना गया है.
तुला राशि में चंद्रमा का गोचर (Moon in Libra)
19 जुलाई सोमवार को चंद्रमा तुला राशि में होगा. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन और माता का कारक माना गया है. तुला राशि वालों को इस दिन विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सेहत और धन के मामले में सावधानी बरतें. उत्साह बना रहेगा.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी की तिथि को शुभ योग बना हुआ है. शुभ योग को उत्तम योग माना गया है. इस योग में नए कार्य को आरंभ कर सकते हैं. शुभ योग को मांगलिक कार्यों के लिए भी उत्तम माना गया है. आज भगवान शिव की पूजा की जाती है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
सोमवार को विशाखा नक्षत्र रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विशाखा नक्षत्र का स्वामी गुरु को माना गया है. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले प्रखर बुद्धि वाले होते हैं. ऐसे लोग विख्यात होते हैं. धन के मामले में भी ये भाग्यशाली होते हैं. विशाखा नक्षत्र में जन्म लेने वाले मित्रता करने में माहिर होते है. ये राजनीति, प्रशासन और अच्छे सलाकार होते हैं.
यह भी पढ़ें:
Shani Dev: गुरु पूर्णिमा पर शनि देव को शांत करने का बन रहा है विशेष योग, मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ, राशि इस दिन जरूर करें ये उपाय
Chanakya Niti: शिक्षा, जॉब और करियर में सफल होने के लिए चाणक्य की इन बातों को कभी न भूलें, लक्ष्मी जी की भी बनी रहती है कृपा
Source link