आज का पंचांग: 13 जुलाई का जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और दिशा शूल

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Aaj Ka Panchang 13 July 2021 : पंचांग के अनुसार 13 जुलाई 2021, मंगलवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. चतुर्थी की तिथि का आरंभ 08 बजकर 26 मिनट से होगा. इस दिन चंद्रमा सिंह राशि में विराजमान रहेगा.

मंंगलवार को मघा नक्षत्र रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में मघा नक्षत्र का स्वामी केतु को बताया गया है. केतु को मोक्ष का कारक माना गया है. नवग्रहों में केतु को पाप ग्रह माना गया है. केतु एक रहस्मय ग्रह है. इसे छाया ग्रह भी कहा जाता है. केतु अशुभ होने पर जीवन में बुरे फल प्रदान करता है. केतु कार्यों में बाधा के साथ गंभीर रोग का कारण भी बनता है. केतु वर्तमान समय में वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. इस वर्ष केतु का कोई राशि परिवर्तन नहीं है.

आज का व्रत (Aaj Ka Vrat)
आज चतुर्थी की तिथि है. आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त 13 जुलाई 2021, मंगलवार को प्रात: 11 बजकर 04 मिनट से दोपहर 01 बजकर 50 मिनट तक बना हुआ है.

आर्थिक राशिफल 13 जुलाई 2021: कर्क, तुला और कुंभ राशि वाले धन का रखें ध्यान, मेष से मीन राशि तक जानें राशिफल

13 जुलाई 2021 पंचांग (Panchang 13 July 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: आषाढ
पक्ष: शुक्ल
दिन: मंगलवार
तिथि: तृतीया – 08:26:24 तक
नक्षत्र: मघा – 27:41:36 तक
करण: गर – 08:26:24 तक, वणिज – 20:18:49 तक
योग: सिद्धि – 14:47:46 तक
सूर्योदय: 05:31:46 AM
सूर्यास्त: 19:21:30 PM
चन्द्रमा: सिंह राशि
द्रिक ऋतु: वर्षा
राहुकाल: 15:54:03 से 17:37:46 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त – 11:58:58 से 12:54:17 तक
दिशा शूल: उत्तर
अशुभ मुहूर्त का समय –
दुष्टमुहूर्त: 08:17:42 से 09:13:01 तक
कुलिक: 13:49:36 से 14:44:55 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 08:17:42 से 09:13:01 तक
यमघण्ट: 10:08:20 से 11:03:39 तक
कंटक: 06:27:04 से 07:22:23 तक
यमगण्ड: 08:59:12 से 10:42:55 तक
गुलिक काल: 12:26:38 से 14:10:20 तक

यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : पति और पत्नी का रिश्ता इन बातों से होता है कमजोर, ये काम तो भूलकर भी न करें, जानें चाणक्य नीति

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here