आज का पंचांग: 20 अगस्त को प्रदोष व्रत है, शुभ कार्यों को करने से पूर्व राहु काल का रखें ध्यान
Aaj Ka Panchang 20 August 2021: 20 अगस्त 2021, शुक्रवार का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस दिन भगवान शिव और लक्ष्मी जी की पूजा विशेष संयोग बन रहा है. आज के पंचांग में क्या है खास, आइए जानते हैं.
आज की पूजा
प्रदोष व्रत 2021 (Pradosh Vrat 2021)- पंचांग के अनुसार 20 अगस्त 2021, शुक्रवार को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इस तिथि को प्रदोष का व्रत रखा जाता है. सावन का महीना चल रहा है. इस दिन सावन मास का अंतिम प्रदोष व्रत है. प्रदोष व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. प्रदोष काल में विधि पूर्वक पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. प्रदोष व्रत जीवन में खुशियां लाता है और सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करता है.
लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Mata)- 20 अगस्त को शुक्रवार का दिन है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन लक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है. लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा गया है. जिन लोगों के जीवन में आर्थिक समस्याएं बनी हुई हैं, वे इस दिन विधि पूर्वक पूजा कर, लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आर्थिक संकटों को दूर करता है और वैभव प्रदान करता है.
20 अगस्त 2021 पंचांग (Panchang 20 August 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: श्रावण
पक्ष: शुक्ल
दिन: शुक्रवार
तिथि: त्रयोदशी – 20:52:08 तक
नक्षत्र: उत्तराषाढ़ा – 21:25:02 तक
करण: कौलव – 09:52:42 तक, तैतिल – 20:52:08 तक
योग: आयुष्मान – 15:29:57 तक
सूर्योदय: 05:52:36 AM
सूर्यास्त: 18:56:06 PM
चन्द्रमा: मकर राशि
द्रिक ऋतु: वर्षा
राहुकाल: 10:46:25 से 12:24:21 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त – 11:58:14 से 12:50:28 तक
दिशा शूल: पश्चिम
अशुभ मुहूर्त का समय –
दुष्टमुहूर्त: 08:29:18 से 09:21:32 तक, 12:50:28 से 13:42:42 तक
कुलिक: 08:29:18 से 09:21:32 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 15:27:10 से 16:19:24 तक
यमघण्ट: 17:11:38 से 18:03:52 तक
कंटक: 13:42:42 से 14:34:56 तक
यमगण्ड: 15:40:14 से 17:18:10 तक
गुलिक काल: 07:30:32 से 09:08:28 तक
यह भी पढ़ें:
Pradosh Vrat 2021: सावन मास का अंतिम प्रदोष व्रत, जानें डेट, तिथि और शुभ मुहूर्त
मकर राशि में बनने जा रहा है विष योग, भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकती है बड़ी हानि
आर्थिक राशिफल 20 अगस्त 2021: इन 5 राशियों को धन के मामले में देना होगा ध्यान, लाभ के साथ हो सकती है बड़ी हानि, जानें राशिफल
Source link