आपके टिकट पर आपका परिजन कर सकता है यात्रा, रेलवे की इस सुविधा के बारे में जानें

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रेल से सफर करने वाले ज्यादर यात्रियों के साथ कभी न कभी ऐसी स्थिति जरूर आती है. जब किसी कारणवश उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ती है और उनका टिकट भी इस कारण कैंसिल हो जाता है जिसके लिए उन्हें कैंसिलेशन चार्च भी देने पड़ते थे.


लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपकी यात्रा अंतिम समय में रद्द हो गई है तो आपको अपना टिक्ट कैंसिल कराने की जरूरत नहीं है आपकी रेल टिकट पर आपके परिवार का कोई सदस्य यात्रा कर सकता है. वैसे यह सुविधा लंबे समय से उपलब्ध है लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोगो को पता है.


कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ



  • अगर किसी वजह से आपकी यात्रा टल जाती है तो आप अपने टिकट को अपने किसी परिजन के नाम पर ट्रांसफर करा सकते हैं.

  • आपको प्रस्थान से 24 घंटे में पहले नजदीकी रेलवे रिसजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा.

  • काउंटर पर टिकट की कॉपी दिखानी होगी.

  • काउंटर पर आपको अपनी आईडी और उस परिजन की आईडी दिखानी होगी, जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करानी है.

  • टिकट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन टिकट और सभी दस्तावेजों के साथ करना होता है. 

  • इसके बाद आपकी टिकट को आपके किसी भी परिजन के नाम पर ट्रांसफर की जा सकती है.


इन बातों का रखें ध्यान



  • आप सिर्फ अपने माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति और पत्नी के नाम पर ही टिकट ट्रांसफर करा सकते हैं.

  • अपने किसी दोस्त के नाम पर टिकट ट्रांसफर नहीं कराया जा सकता है.

  • किसी शादी या पार्टी में जाने वाले लोगों के सामने ऐसी स्थिति आने पर शादी और पार्टी के आयोजक को 48 घंटे पहले जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होता है.

  • ये सुविधा आपको ऑनलाइन भी मिल सकती है.


यह भी पढ़ें:


New Car Buyer Tips: कार बेचते वक्त ये 3 बातें ग्राहकों से छिपाती हैं डीलरशिप्स, जान लें इनके बारे में


Power Bank: कम दाम में खोज रहे हैं 10000mAh की बैटरी वाले पावर बैंक, ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here