कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में हर किसी को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. खासतौर से ऐसे लोग जो घरों से बाहर निकलते हैं. बार बार अपने हाथ सैनिटाइजर से साफ करते रहें. घर पहुंचने पर अपने फोन को सबसे अच्छी तरह सैनिटाइज करें. हालांकि ऐसा करते वक्त आपको सावधानी भी बरतनी होगी. क्या आपको पता है गलत तरीके से फोन साफ करने से आपका फोन खराब भी हो सकता है.
खास बात ये है कि जिस सैनिटाइजर से आप अपने हाथ साफ करते हैं, अगर आपने उसी से फोन साफ कर लिया तो आपका फोन खराब हो सकता है. आपके फोन की स्क्रीन पर स्पॉट आ सकते हैं और शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है. आज हम आपको फोन को सैनिटाइज करने का सही तरीका बता रहे हैं. आप कुछ टिप्स को ध्यान में रखते हुए अपने मोबाइल को कोरोना वायरस रहित बना सकते हैं.
वाइप्स का करें इस्तेमाल- अगर आप घर से बाहर जाते हैं तो मोबाइल को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है मार्केट में मिलने वाले 70 प्रतिशत एल्कोहल वाले मेडिकेटेड वाइप्स. इन वाइप्स से आप आसानी से अपना फोन साफ कर सकते हैं. वाइप से आप फोन के कोनों और बैक पैनल अच्छी तरह साफ कर सकते हैं. इससे फोन के बैक्टीरिया भी साफ हो जाते हैं और फोन खराब भी नहीं होता.
कॉटन का इस्तेमाल करें- अगर आप सैनिटाइजर से मोबाइल साफ करना चाहते हैं तो सबसे पहले फोन को ऑफ कर दें. अब रुई का टुकड़ा लें और उस पर थोड़ा सैनिटाइजर डालें. अब आप फोन की स्क्रीन को एक सीध में साफ करें. ध्यान रखें कॉटन में रबिंग एल्कोहल की मात्रा कम होनी चाहिए. इसके अलावा आप अपने फोन को साफ करने का सही तरीका कस्टमर केयर से फोन करके भी जान सकते हैं. अलग-अलग कंपनियों के फोन मैटेरियल और डिस्प्ले अलग-अलग होते हैं.
एंटी बैक्टीरियल पेपर- मोबाइल साफ करने का एक सुरक्षित तरीका बैक्टीरियल टिश्यू पेपर भी हैं. आप किसी भी मेडिकल स्टोर से ये वाइप्स खरीद सकते हैं. इन पेपर से आप अपने फोन को साफ कर सकते हैं. ये वाइप्स काफी सूखे होते हैं, जिनसे मोबाइल को किसी तरह का नुकसान नहीं होता.
ये भी पढ़ें: Google Chrome में अपडेट के बाद बदलेगा एक्सपीरिएंस, पहले से कम खर्च होगा इंटरनेट डेटा
Source link