सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) काफी पॉपुलर है. ट्विटर का यूज ज्यादातर सेलेब्स और आम लोग अपने विचार साझा करने के लिए करते हैं. वहीं अक्सर ऐसा होता कि ट्विटर पर कोई वीडियो हमारे बहुत काम की होती है या फिर हमें बहुत पसंद आती है लेकिन हमें ट्विटर उस वीडियो को डाउनलोड करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं देता है. लेकिन फिर भी हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप ट्विटर की कोई वीडियो अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.
Twitter से ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं वीडियो
Twitter से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ट्विटर ओपन करें.
अब जो वीडियो आपको डाउनलोड करनी है उस ट्वीट को खोलें.
अब ट्वीट का URL कॉपी करलें.
इतना करने के बाद फोन में गूगल पर TwitterVideoDownloader टाइप करें.
यहां आपके सामने नया होम पेज आएगा. जिसमें एक बॉक्स नजर आएगा. आपको उमें कॉपी किया गया URL पेस्ट कर देना है.
अब बॉक्स के पास बने Download बटन पर क्लिक करना होगा.
अब यहां आप वीडियो की क्वालिटी के हिसाब से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
अब यहां जैसे ही डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो वीडियो फुल स्क्रीन में प्ले हो जाएगी.
यहां आपको तीन डॉट नजर आएंगे. इन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे Download Video का ऑप्शन आ जाएगा.
इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही वीडियो आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
WhatsApp New Feature: अब फोटो भेजने पर नहीं घटेगी क्वालिटी, WhatsApp में जल्द मिलेंगे ये तीन ऑप्शंस
Tips: Google Docs के जरिए ऐसे एडिट कर सकते हैं PDF फाइल, जानें ये सिंपल प्रोसेस
Source link