इंटररनेशनल किस किसिंग पर पार्टनर को ऐसे फील कराएं स्पेशल

0
27
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

इंटरनेशनल किसिंग डे हर साल  6 जुलाई को मनाया जाता है. किस को प्रेम की अभिव्यक्ति माना जाता है. अपने अपने पार्टनर के प्रति प्यार को एक्सप्रेस करने के कई तरकों में किस शानदार तरीका है. एक स्टडी के मुताबिक  पार्टनर को किस करने से रिश्ता मजबूत होता है. इसके साथ ही यह मेंटल हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.


किसिंग डे का इतिहास
किसिंग डे  दुनिया के कई देशों में काफी पॉपुलर है. हालांकि, इसको महत्व किसी को नहीं पता है. माना जाता है इसको मनाने की शुरुआत यूनाइटेड किंगडम में हुई थी और बाद में यह दूसरे देशों में मनाया जाने लगा. 2000 के दशक में यह पूरे विश्व में हर साल मनाया जाने लगा.
 
इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही और ऐसे समय में अपने साथी और खुद सेहत के लिए दूरी रखना बेहतर होगा. लेकिन आप अपने पार्टनर को ये स्पेशल मैसेजेस भेज कर स्पेशल फील करा सकते हैं.   


किसिंग डे के कुछ स्पेशल मैसेज



  • खुशी एक किस की तरह है. इसका आनंद लेने के लिए आपको इसे शेयर करना चाहिए- बर्नार्ड मेल्टजर

  • वह उसे बारे में 10 इश्यूज जानती थी, फिर भी जब उसे किया तो उसके मन में कोई पर्सनल टाइटल नहीं था-मिशेल होडकिना 

  • कितना दूर सितारे दिखाई देते हैं  और कितनी दूर है हमारा पहला किस ,आह, कैसे आउटडेटेड मेरी हार्ट कोरोनरी- विलियम बटलर येट्स

  • तुम्हारे हाथों को चूम कर, छू के अपनी आँखों से आज मैंने, जो आयतें पढ़ नहीं सका, उन के लम्स महसूस कर लिए हैं- गुलजार 

  • किसी स्पेशल पर्सन के साथ किस उपचार की तरह फील होता है- लिसा मैकमैन


यह भी पढ़ें


आज का विचार: इन 6 आदतों से व्यक्ति को दूर ही रहना चाहिए, नहीं मिलता है धन, मान सम्मान में भी आती है कमी


परफेक्ट लेडी बॉस लुक के लिए Anushka Sharma ने पहना पैंटसूट, हर बार दिखाया दिलकश अंदाज़



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here