इंडिया टीवी के Chunav Manch में सीएम योगी, अखिलेश यादव और ओवैसी से लेकर कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के Chunav Manch में सीएम योगी, अखिलेश यादव और ओवैसी से लेकर कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

लखनऊ: 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में बहुत हलचल है। यूपी में चुनावी समीकरण क्या हो सकते हैं, यूपी में किस पार्टी की क्या सिचुएशन है इस पर बात करने के लिए इंडिया टीवी का चुनाव मंच एक बार फिर तैयार है। कोरोना महामारी के बाद ये पहला इतना बड़ा चुनाव होगा। एक तरफ योगी आदित्यनाथ हैं जिनके काम की गारंटी प्रधानमंत्री मोदी दे रहे हैं और उनका कैंपेन भी लॉन्च कर चुके हैं। दूसरी तरफ योगी के विरोधी जातिवादी राजनीति और मुस्लिम वोटबैंक का गणित लगाकर किसी भी कीमत पर योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं।

क्या उनकी ये कोशिश कामयाब हो पाएगी? क्या यूपी में विरोधी योगी और मोदी की जोड़ी को टक्कर दे पाएंगे? इन तमाम सवालों पर बात होगी चुनाव के सबसे बड़े शो चुनाव मंच में जहां योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव समेत यूपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद होंगे

यूपी चुनाव के इस सबसे बड़े मंच पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी होंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा भी मौजूद होंगे। शिवपाल यादव और राजा भैया के अलावा महमूद मदनी से भी यूपी चुनाव पर चर्चा होगी। इसके अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा और भाजपा नेता जगदंबिका पाल समेत कांग्रेस व बसपा के बड़े नेता चुनाव मंच में आएंगे।

आज उत्तर प्रदेश के चुनावों को लेकर इंडिया टीवी पर Chunav Manch कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी और दिनभर यह लाइव प्रसारण होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *