इक्वाडोर की जेल में हिंसक झड़प में 24 कैदियों की मौत

क्वीटो: इक्वाडोर के तटीय शहर ग्वायाकिल के एक प्रायद्वीप में एक जेल में बीते दिन हिंसक झड़प हो गई जिसमें 24 कैदियों की मौत हो गई वहीं, 48 कैदी घायल हो गए. इक्वाडोर की जेल सेवाओं ने एक बयान देते हुए बताया कि पुलिस और सेना करीब पांच घंटे बाद ग्वायाकिल क्षेत्रीय जेल पर स्थिति को नियंत्रित कर पाई.

हिंसक झड़प में चली गोलियां

गुआस के गवर्नर पाबलो अरोसेमेना ने जेल के बाहर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. अधिकारियों ने बताया कि हिंसक झड़प में गोलियां भी चलीं, चाकू भी चलाए गए और विस्फोट भी हुए. जेल में ‘लॉस लोबोस’ और ‘लॉस चोनेरोस’ गिरोह के बीच यह हिंसक झड़प हुई.

गोलियां चलाते दिखे कैदी

टेलीविजन पर दिखाई गई सभी तस्वीरों में कैदियों को जेल की खिड़कियों से गोलियां चलाते देखा जा सकता है. गुआस सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें जेल के एक हिस्से से छह रसोइयों को निकाले जाते देखा जा सकता है. इससे पहले, देश की एक जेल में जुलाई में हुई हिंसक झड़प में 100 से अधिक कैदी मारे गए थे.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी कई घटना

बता दें, बीते जुलाई के महीने में इक्वाडोर की दो जेलों में कैदियों के बीच झड़प हो गई थी जिसमें 18 कैदियों की मौत हो गई थी. वहीं, इसी हादसे में 35 कैदी घायल हो गए थे. वहीं, फरवरी महीने में हुई हिंसक झड़प में 80 कैदी मारे गए थे वहीं, कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें.

बचपन में सांवले रंग के कारण Esha Gupta को ‘काली मां’ कहकर चिढ़ाते थे लोग, करना पड़ा था कई कमेंट्स का सामना 

Shah Rukh Khan के 200 करोड़ रुपए के बंगले Mannat की करिए अंदर से सैर, नहीं देखा होगा इतना खूबसूरत और आलीशान महल 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *