इन मल्टीबैगर शुगर शेयर्स ने कर दिया कमाल, 281% तक दिया रिटर्न

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Multibagger Stock Tips:  शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से चीनी के स्टॉक्स में उछाल देखा जा रहा है.  जून 2021 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि प्रदूषण में कटौती और आयात निर्भरता को कम करने के लिए पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत इथेनॉल-मिश्रण प्राप्त करने की लक्ष्य तिथि को पांच साल बढ़ाकर 2025 कर दिया गया है. मांग और आपूर्ति का संतुलन और एथेनॉल की बिक्री में वृद्धि एक साथ अगले कुछ वर्षों के लिए एकीकृत चीनी मिलों के नकदी प्रवाह को बढ़ाने में योगदान देगी.

2021 में कई चीनी शेयरों ने निवेशकों की संपत्ति को खुशी-खुशी बढ़ा कर उनके पोर्टफोलियो में मिठास भर दी है. YTD आधार पर 281.65 फीसदी की बढ़त के साथ सिंभावली शुगर्स सबसे आगे है. इसने पिछले छह महीनों में 345.80 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह शेयर निश्चित रूप से निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इसके बाद 2021 में अब तक राणा शुगर्स और एसबीईसी शुगर क्रमशः 272.56 प्रतिशत और 237.73 प्रतिशत की छलांग लगा चुके हैं.

शानदार रिटर्न देने वाले दस शुगर स्टॉक:-

सिंभावली शुगर्स लिमिटेड

  • नवीनतम मार्केट कैप- 46 करोड़ रुपये
  • साल की शुरूआत से लेकर आज तक रिटर्न- 65%

राणा शुगर्स लिमिटेड

  • नवीनतम मार्केट कैप- 79 करोड़ रुपये
  • साल की शुरूआत से लेकर आज तक रिटर्न- 56%

एसबीईसी शुगर लिमिटेड

  • नवीनतम मार्केट कैप- 140.34 करोड़ रुपये
  • साल की शुरूआत से लेकर आज तक रिटर्न- 237.73 %

डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड

  • नवीनतम मार्केट कैप- 3,384.88 करोड़ रुपये
  • साल की शुरूआत से लेकर आज तक रिटर्न- 193.27%

पार्वती स्वीटनर्स एंड पावर लिमिटेड

  • नवीनतम मार्केट कैप- 54.56 करोड़ रुपये
  • साल की शुरूआत से लेकर आज तक रिटर्न- 175 %

सर शादी लाल इंटरप्राइजेज लिमिटेड

  • नवीनतम मार्केट कैप- 74.42 करोड़ रुपये
  • साल की शुरूआत से लेकर आज तक रिटर्न- 173.38%

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड

  • नवीनतम मार्केट कैप- 2,043.78 करोड़ रुपये
  • साल की शुरूआत से लेकर आज तक रिटर्न- 159.74%

धरणी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड

  • नवीनतम मार्केट कैप- 50.13 करोड़ रुपये
  • साल की शुरूआत से लेकर आज तक रिटर्न- 153.78 %

रीगा शुगर कंपनी लिमिटेड

  • नवीनतम मार्केट कैप- 16.15 करोड़ रुपये
  • साल की शुरूआत से लेकर आज तक रिटर्न-150.67%

मवाना शुगर्स लिमिटेड

  • नवीनतम मार्केट कैप- 330.93 करोड़ रुपये
  • साल की शुरूआत से लेकर आज तक रिटर्न-148.82%

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

यह भी पढ़ें: 

Multibagger Stocks Tips: इस स्टॉक ने 2021 में 180% रिटर्न देकर निवेशकों को कर दिया मालामाल, क्या आगे जारी रहेगी तेजी?

Multibagger Stock Tips: साल की शुरुआत में अगर इस स्टॉक में लगाते पैसा तो हो जाते मालामाल, मिलता 300% से ज्यादा रिटर्न

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here