इन सभी इक्विटी म्युचुअल फंड ने पिछले 1 साल के दौरान 50% से अधिक दिया रिटर्न, जानें डीटेल्स

0
19
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

म्युचुअल फंड योजना पूरी तरह से बाजार जोखिमों से जुड़ी हुई है। लेकिन अगर कोई ठीक से सलाह देने वाला मिल जाए या आप अपनी ही समझ विकसित कर लें, तो म्युचुअल फंड एक बेहतर इनवेस्टमेंट विकल्प हो सकता है। ठीक यही बात बैंकिंग इक्विटी म्युचुअल फंड पर भी लागू होती है। वैल्यू रिसर्च वेबसाइट के अनुसार पिछले एक साल के दौरान बैंकिंग इक्विटी म्युचुअल फंड पर 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। आइए जानते हैं टाॅप 5 बैंकिंग इक्विटी म्युचुअल फंड जहां पिछ्ले साल एक साल में 50 प्रतिशत या उससे अधिक रिटर्न मिला है। 

5 लाख टूरिस्ट वीजा फ्री जारी करेगी सरकार, टूरिज्म सेक्टर में लौटेगी बहार, 15000 से कम वेतन वाले कर्मचारियों का पीएफ भी भरेगी

Nippon India Banking Fund Plan : निप्पन इंडिया डायरेक्ट प्लान सबसे अधिक 76.19 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। इसी दौरान रेगुलर प्लान 74.92 प्रतिशत तक रिटर्न दिया। डायरेक्ट प्लान में खर्च अधिक होने के कारण ऐसा है। निप्पन इंडिया बैंकिंग रेगुलर प्लान एक्सपेंसेज रेशियो 2.05 प्रतिशत है। वहीं, डायरेक्ट प्लान में एक्सपेंसेज रेशियो 1.39 प्रतिशत है।  

ICICI Pru Banking and Financial Services Plan: यहां डायरेक्ट प्लान ने 70.74 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान 69.24 प्रतिशत दिया है। रेगुलर प्लान पर एक्सपेंसेज रेशियो 2.09 प्रतिशत है। वहीं, डायरेक्ट प्लान में एक्सपेंसेज रेशियो 1.28 प्रतिशत है।  

 Kotak PSU Bank ETF Plan : यह एक रेगुलर प्लान है जिसने 67.17 प्रतिशत का रिटर्न पिछले एक साल के दौरान दिया है। यहां एक्सपेंसेज रेशियो 0.49 प्रतिशत है। इसी दौरान कोटक बैंकिंग ईटीएफ प्लान ने 64.05 प्रतिशत रिटर्न किया है या इसका एक्सपेंसेज रेशियो 0.18 प्रतिशत रहा। 

SBI ETF Nifty Banking: इसके रेगुलर प्लान ने पिछले एक साल के दौरान 64.41 प्रतिशत रिटर्न दिया है। जबकि एसबीआई बैंकिंग सर्विस डायरेक्ट फंड प्लान ने 62.59% और रेगुलर प्लान ने 60.55 प्रतिशत रिटर्न दिया है। 

Edelweiss ETF Nifty Bank : इस रेगुलर प्लान ने 64.48 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसका एक्सपेंसेज रेशियो 0.12 प्रतिशत रहा। 

महंगाई का खेल: कहीं 117 तो कहीं 200 रुपये के पार बिक रहा सरसों का तेल, एक साल में आसमान पर पहुंचे खाद्य तेलों के दाम, अब प्याज भी रुलाने को तैयार

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here