इस एक रुपये के सिक्के से आप ऑनलाइन कमा सकते हैं 10 करोड़ रुपये, जानें क्या है तरीका

पुराने नोट्स और सिक्कों की ऑनलाइन मार्केट में काफी मांग है और लोग उसे पाने के लिए भारी-भरकम रुपये तक चुकाने को तैयार हैं. हाल ही में, एक ऑनलाइन लगाई गई बोली के दौरान एक रुपये के सिक्के को 10 करोड़ रुपये मे नीलाम किया गया. जी हां, इसे सुनकर आपको जरूर आश्चर्य होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है.     

हालांकि, यह सिक्का दुर्लभ था लेकिन इसकी कीमत जरूर हैरान करने वाली है. यह स्पेशल एक रूपये का सिक्का भारत में ब्रिटिश राज के दौरान साल 1885 में जारी किया गया था. आजादी से पहले का यह सिक्का उस शख्स के लिए किसी पक्की लॉटरी टिकट से कम नहीं था.  इसलिए अगर आप भी पुराने सिक्कों और करेंसी के शौकीन हैं और इसे सहेज कर रखा हुआ है तो ऐसा मौका आप भी पा सकते हैं. आपका यह शौक आपको घर बैठे ही लाखों-करोड़ों रुपये कमाने का एक बड़ा मौका दे सकता है.

ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जहां पर लोग अपनी प्रोफाइल बनाकर अपने सिक्के बेचने के लिए वहां पर प्रदर्शित कर सकते हैं. इन वेबसाइट्स में से एक है CoinBazar, जहां पर अपनी बेसिक डिटेल्स, जैसे- नाम, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर देकर खुद को रजिस्टर करा सकते हैं. जैसे ही आपकी लिस्टिंग ऑनलाइन दर्ज होगी, खरीदने वाले आपसे सीधे संपर्क कर सकते हैं और सीधा आप उनके साथ पैसे का मोलभाव कर सकते हैं.

हालांकि, यह ऐसा पहली बार नहीं है जब पुराने सिक्कों को खरीदने के लिए लोगों ने इस तरह की रूचि दिखाई हो. इससे पहले, इस साल जून में अमेरिका के 1933 का एक सिक्का न्यूयॉर्क में नीलामी के दौरान 18.9 मिलियन डॉलर (यानी 138 करोड़ रुपये) में बिका था.

हालांकि, उस सिक्के की कीमत सिर्फ 20 डॉलर (1400 रुपये) थी लेकिन उसकी नीलामी 138 करोड़ रुपये में की गई. न्यूयॉर्क सिटी के सोथबी में मीडिया प्रिव्यू के दौरान नीलामी के पुराने सिक्के को देखा गया था. ‘786’ सीरियल नंबर वाले नोटों ने भी सिक्का जमा करने के शौकीनों को खूब आकर्षित किया है. इन नोटों को कई लोग भाग्यशाली मानते हैं जो इसे पाने के लिए मोटी रकम तक देने को तैयार हैं. कुछ मामलों में बोलियां 3 लाख रुपये तक लगी है.

ये भी पढ़ें:

Explained: क्रिप्टोकरेंसी क्या है? बिटकॉइन, इथर, डॉजीकॉइन के बारे में जानिए सब कुछ

America: 138 करोड़ रुपए में बिका ऐतिहासिक सिक्का, जानिए आखिर इस सिक्के में ऐसा क्या है खास

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *