आप अगर ICICI बैंक के कस्टमर हैं तो आपको लिए यह जानना जरूरी है कि ICICI बैंक के कई नियम 1 अगस्त 2021 से बदलने वाले हैं. इन बदलावों की जानकारी जरूरी है क्योंकि इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने जा रहा है. जानते हैं ये बदलाव क्या हैं.
कैश लेनदेन से जुड़े बदलाव
- हर महीने कुल 4 मुफ्त कैश ट्रांजेक्शन की छूट.
- इससे अधिक लेन-देन पर 150 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज लगेगा.
- 1 अगस्त से होम ब्रांच से हर महीने 1 लाख रुपये तक का कैश ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा.
- इससे अधिक के लेन-देन पर 5 रुपये प्रति 1000 रुपये का चार्ज लगेगा. मिनिमम 150 रुपये देना ही होगा.
- नॉन होम ब्रांच से एक दिन में 25 हजार रुपये तक के लेन-देन फ्री रहेगा. इससे अधिक के लेन-देन पर 5 रुपये प्रति 1000 रुपये का चार्ज लगेगा. न्यूनतम 150 रुपये का चार्ज देना ही होगा.
चेक बुक के नियम
- एक साल में 25 चेक के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
- इसके बाद प्रति 10 पन्नों के लिए 20 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना होगा.
एटीएम से जुड़े नियम
- देश के 6 मेट्रो शहरों में महीने में 3 फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन मुफ्त रहेंगी. इन 6 मेट्रो शहरों में मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं.
- अन्य सभी शहरों में महीने में 5 ट्रांजेक्शन मुफ्त मिलेंगी.
- इससे अधिक एटीएम ट्रांजेक्शन करने पर हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 20 रुपये चार्ज और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 8.50 रुपये का चार्ज लगेगा.
यह भी पढ़ें:
Khela Hobe Diwas in Bengal: सीएम ममता बनर्जी का एलान, पश्चिम बंगाल में मनाया जाएगा ‘खेला होबे दिवस
अफगानिस्तान: तालिबान ने बढ़ाया संकट, दूसरे देश बंद करने लगे वाणिज्यिक दूतावास, 1000 सैनिक भागे ताजिकिस्तान
Source link