केनरा बैंक 1 जुलाई 2021 से सिंडीकेट बैंक का आईएफएससी कोड बदलने जा रहा है। बयान में कहा गया है कि नया आईएफएससी यूआरएल Canarabank.com/IFSC.html या केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर हासिल किया जा सकेगा। या फिर पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को बदले आईएफएससी और एमआईसीआर कोड के साथ नई चेक बुक हासिल करनी होगी। बता दें अगस्त 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 पब्लिक बैंकों के विलय का निर्णय किया था। अब इन बैंकों के आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड बदलने जा रहा है।
सिंडीकेट बैंक के सभी कस्टमर को अपने ब्रांच से अपडेटेडे आईएफसी कोड के विषय में जानकारी लेने के लिए कहा गया है। बैंक ने बयान में कहा कि ग्राहकों को एनईएफटी/ आरटीजीएस/ आईएमपीएस के जरिये कोष प्राप्त करने के लिए नए केनरा आईएफएससी का इस्तेमाल करना होगा। बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि नए आईएफसी कोड को अपडेट कर लें, नहीं तो 1 जुलाई से एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
कब किस बैंक का बदला आईएफएससी कोड
एंकर बैंक | एकीकृत बैंक | तारीख |
पंजाब नेशनल बैंक | ओरिएंटल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया | 1 अप्रैल 2021 |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | आंध्रा बैंक, कार्पोरेशन बैंक | 1 अप्रैल 2021 |
इंडियन बैंक | इलाहाबाद बैंक | 1 मई 2021 |
केनरा बैंक | सिंडीकेट बैंक | 1 जुलाई2021 |
Source link