सिंडीकेट बैंक का एक अप्रैल 2020 से केनरा बैंक में विलय हो गया था. सिंडीकेट बैंक की सभी ब्रांच अब केनरा बैंक की शाखाओं के तौर पर काम कर रही हैं. सिंडीकेट बैंक की शाखाओं के मौजूदा IFSC कोड 30 जून 2021 तक ही मान्य रहेंगे. साथ ही 1 जुलाई 2021 से नए IFSC कोड लागू होंगे.
ग्राहकों को 30 जून तक नया IFSC कोड अपडेट करना होगा ताकि 1 जुलाई के बाद बैंकिंग गतिविधियों में कोई रुकावट न आए.
Attention to all Syndicate Bank account holders: IFSC will change from 1st July, 2021. Kindly check your new IFSC on our website. pic.twitter.com/U3f8DuaG6n
— Canara Bank (@canarabank) June 5, 2021
बैंक ने किया ग्राहकों को सूचित
- केनरा बैंक ने एक ट्वीट जरिए इस बारे में ग्राहकों फिर से सूचित किया है.
- ट्वीट के मुताबिक SYNB से शुरू होने वाले सभी IFSC 1 जुलाई 2021 से मान्य नहीं रहेंगे.
- नए IFSC CNRB से शुरू होंगे.
- बैंक के मुताबिक सिंडीकेट बैंक के पूर्ववर्ती IFSC में 10000 जोड़ना होगा. अगर पुराना IFSC, SYNB0003687 था तो अब नया IFSC, CNRB0013687 हो जाएगा.
पुरानी चेक बुक भी हो जाएगी इनवेलिड
- केनरा बेंक ने मार्च 2021 में ही कहा था कि पूर्ववर्ती सिंडीकेट बैंक की शाखाओं द्वारा जारी की गईं चेकबुक 30 जून 2021 तक ही मान्य रहेगी.
- ग्राहको को नए IFSC और MICR वाली चेकबुक 30 जून तक लेनी होगी.
- थर्ड पार्टी को जारी किए गए सभी पुराने चेक्स को 30 जून 2021 से पहले नए चेक से बदलना होगा।
कैसे पता करें नए IFSC और MICR कोड
नए IFSC और MICR कोड के बारे में जानकारी इन तरीकों से पाई जा सकती है.
- केनरा बैंक की वेबसाइट http://www.canarabank.com/ पर जाएं. Below ‘What’s New’ पर जाएं और ‘KIND ATTN eSYNDIATE CUSTOMERS: KNOW YOUR NEW IFSC’ पर क्लिक करें.
- केनरा बैंक की शाखाओं पर जाकर.
- केनरा बैंक की ग्राहक सेवा 18004250018 पर संपर्क कर.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए मैसेज के जरिए.
विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए नया स्विफ्ट कोड
- विदेशी मुद्रा लेनदेन पर स्विफ्ट संदेश (Swift Message) भेजने या प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पूर्ववर्ती सिंडीकेट बैंक का स्विफ्ट कोड (SYNBINBBXXX) भी 1 जुलाई 2021 से बंद हो जाएगा.
- किसी भी विदेशी विनिमय जरूरतों के लिए स्विफ्ट कोड (CNRBINBBBFD) का इस्तेमाल करना होगा.
यह भी पढ़ें:
Income Tax: अगर आप भरते हैं इनकम टैक्स, तो जून के महीने की ये 6 तारीखें आपके लिए हैं अहम
Investment Tips: निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान
Source link