इस मिडकैप स्टॉक ने किया मालामाल, शेयर का प्राइस एक साल में 154 से 1468 रुपये तक पहुंचा

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बीएसई में लिस्टेड मिडकैप स्पोर्टकिंग इंडिया ने जबरदस्त तरक्की की है। पिछले साल अप्रैल में इसके शेयर 154 रुपये के स्तर पर थे और यह 3 मई 2021 को यह 1,468.05 के लेवल पर पहुंच गया। स्पोर्टकिंग इंडिया के शेयर 6 महीने में ही 400 फीसद उछल चुके हैं। पिछले 3 महीने में इसके शेयरों में 100 फ़ीसद की तेजी आई है। गुरुवार यानी आज इसके शेयर 1450 रुपये पर खुले। दरअसल पिछले साल कोरोना संकट की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन में लोगों के पास बाहर जाने का कोई विकल्प नहीं बचा तो फॉर्मल कपड़ों की खरीदारी कम कर दी। इस वजह से कैजुअल वियर की खरीदारी बढ़ गई।  वर्क फ्रॉम होम की वजह से रेडीमेड कपड़े बनाने वाली कंपनियों की बिक्री पर काफी असर देखा गया। इसका फायदा स्पोर्टकिंग इंडिया को मिला ।

यह भी पढ़ें: Gold Price Latest : सोने के रेट में बदलाव, चांदी पहुंची 70000 के करीब

बता दें साल 1977 में स्थापित स्पोर्टकिंग इंडिया रेडीमेड फैब्रिक्स और टीशर्ट, शर्ट, स्वेटर, जैकेट, जींस, लेगिंग्स, शॉर्ट्स और नाइटवेयर जैसे रिटेल प्रोडक्ट बनाती है। इसके साथ ही कंपनी रेडीमेड फैब्रिक्स के कारोबार में भी है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार यह कई बड़े ब्रांड के साथ भी कारोबार कर रही है। कंपनी के ग्राहकों में एस ओलिवर, सेलर, जॉकी, इंटरलूप, आइकिया,  मार्क एंड स्पेंसर और जारा जैसे ब्रांड शामिल हैं। देश के कई राज्यों में कंपनी के 100 रिटेल गारमेंट स्टोर हैं। कंपनी मुख्य रूप से भारतीय ग्राहकों पर ही कारोबार के लिए निर्भर है। इसके अलावा कंपनी 30 से अधिक देशों में इस तरह के गारमेंट का निर्यात भी करती है, जिनमें घाना, स्पेन, पोलेंड, साउथ अफ्रीका, सिंगापुर, जापान, मोरक्को, इजिप्ट, केन्या, ब्राजील, पुर्तगाल, अमेरिका, चेक रिपब्लिक  और दुबई आदि शामिल है।

स्पोर्टिंग इंडिया की मार्च तिमाही का लाभ 3,475 प्रतिशत बढ़कर 44.33 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1.24 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की तिमाही में बिक्री 324.19 करोड़ रुपये से 27.51 प्रतिशत बढ़कर 413.37 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पिछले वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 12.36 करोड़ रुपये से 583.9 प्रतिशत बढ़कर 84.53 करोड़ रुपये हो गया। 31 मार्च, 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में 1,605.05 करोड़ रुपये से बिक्री 3.60 प्रतिशत घटकर 1306.24 करोड़ रुपये रह गई।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here