वित्तीय वर्ष 2020-21 का यह आखिरी महीना चल रहा है। सभी टैक्सपेयर्स को 31 मार्च से पहले अपने टैक्स का भुगतान कर देना है। सभी टैक्सपेयर्स इस समय इंवेस्टमेंट पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। अगर टैक्स सेविंग इंवेस्टमेंट की बात करें तो फिक्सड डिपाॅजिट आज भी सबकी पहली पसंद बना हुआ है। इसी को देखते हुए एक्सिस बैंक ने अपने फिक्सड डिपाॅजिट की ब्याज दरों में 18 मार्च को परिवर्तन किया है।
टीका लगने से अस्पताल में भर्ती हुए तो बीमा कंपनी देगी खर्च
अगर हम नए ब्याज दरों की बात करें तो एक्सिस बैंक 7 दिन से 29 दिन में मैच्योर होने वाले एफडी पर 2.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वही 30 दिन से 3 महीने से कम तक पर यह ब्याज दर 3% रहेगा।।
एक्सिस बैंक के नए ब्याज दर
7 से 29 दिन तक -2.50%
30 दिन से 45 दिन -3%
46 दिन से 60 दिन – 3%
61 दिन
3 महीना या उससे अधिक लेकिन 6 महीने से कम- 3.5%
6 महीना या उससे अधिक लेकिन 11 महीना 25 दिन से कम – 4.40%
11 महीना 25 दिन से अधिक लेकिन 1 साल से कम – 5.15%
1 साल या उससे अधिक लेकिन 1 साल 5 दिन से से कम – 5.15%
1 साल 5 दिन या उससे अधिक लेकिन 18 महीने से कम – 5.10%
18 महीने से अधिक 2 साल से कम – 5.25%
2 साल से अधिक 5 साल से कम – 5.40%
5 साल से अधिक 10 साल से कम – 5.75%
सीनियर सिटीजन के लिए फिक्सड डिपाॅजिट पर ब्याज दर
सीनियर सिटीजन को एक्सिस बैंक ज्यादा ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 2.50% से 6% का ब्याज मिल रहा है। सीनीयर सिटीजन 7 दिन से 10 साल तक का प्लान ले सकते हैं।
Source link