एक हफ्ते में सोना के भाव 410 रुपये बढ़े, चांदी भी हुई महंगी

0
28
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Gold Silver Price: देश के सर्राफा मार्केट में सोना-चांदी कीमतों में पिछले एक हफ्ते में तेजी आई है. सोने भाव बढ़कर 48272 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. वहीं चांदी 68912 रुपये प्रति किलो हो गई है. 24 कैरट गोल्ड के भाव एक हफ्ते प्रति 10 ग्राम 410 रुपये बढ़ें हैं.

इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन के अनुसार बीते कारोबारी सेशन के अंतिम दिन 9 जुलाई को सोना का भाव 47863 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो 16 जुलाई को 48273 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पर पहुंच गया. बीते एक हफ्ते में कीमतों काफी बदलाव आया है. एक हफ्ते में 999 शुद्धता वाला सोना 410 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 16 जुलाई को 48273 रुपये पर पहुंच गया जबकि 9 जुलाई को यह 47863 रुपये था. 995 शुद्धता वाला सोना 409 रुपये महंगा हुआ. इसके भाव 16 जुलाई को 48080 रुपये रहे. 916 शुद्धता वाले सोने भाव 375 रुपये बढ़े. यह 16 जुलाई को 44218 रुपये पर पहुंचा.

चांदी की कीमतों में प्रति किलो पर 123 रुपये की बढ़ोतरी
वहीं, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 308 रुपये महंगा होकर 16 जुलाई को 36205 रुपये हो गया. 9 जुलाई को इसके भाव 35897 रुपये थे. 585 शुद्धता वाले सोने के भाव इस दौरान 240 रुपये बढ़े और यह 9 जुलाई के 28000 के मुकाबले 16 जुलाई को 28240 रुपये हो गया. वहीं, चांदी की कीमतों में प्रति किलो पर 123 रुपये की बढ़ोतरी हुई. 9 जुलाई को चांदी 68789 रुपये प्रति किलो थी जो 16 जुलाई को 68912 रुपये हो गई.

मिस्ड कॉल से जानें भाव
इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन केंद्र सरकार की ओर से घोषित छुट्टी और शनिवार, रविवार को रेट जारी नहीं करती है. 22 और 18 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी की रिटेल प्राइस 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर आप जान सकते हैं. मिस्ड कॉल के बाद आपको एसएमएस के जरिए रेट भेज दिए जाएंगे.  

यह भी पढ़ें-
आधार और पैन कार्ड को लिंक कराने के लिए SBI ने जारी किया अलर्ट, ऐसा ना होने पर भरना होगा 10 हजार तक जुर्माना

FD कराने का है आपका प्लान, तो जानें कहां निवेश करना रहेगा ज्यादा फायदेमंद

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here