ऐलन मस्क के ट्वीट से बढ़ी बिटकॉइन की कीमत, जानें क्या है

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बिटकॉइन की कीमत मंगलवार को 40,000 डॉलर से ऊपर आ गई है. विश्लेषक के मुताबिक दो सप्ताह से ज्यादा समय से ये उच्च स्तर पर चल रही है और ये टेस्ला के मुख्य कार्यकारी एलोन मस्क के ट्वीट से हुआ है. जानकारी के मुताबिक Coinmarketcap.com इंडेक्स पर 15 जून को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 3.28 प्रतिशत से बढ़कर 40,285.66 डॉलर हो गई है. वहीं टेस्ला के सीईओ ने रविवार को संकेत दिया था कि उनकी भविष्य में क्रिप्टोक्यूरेंसी लेनदेन को फिर से शुरू करने की योजना है. विश्लेषक ने बताया कि बाजार की सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोस्ट्रेटी ने भी बिटकॉइन खरीदने के लिए आधा बिलियन डॉलर का समर्थन किया था.

हाल ही में बिटकॉइन का मार्केट कैप $754 बिलियन या कुल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप के 45 प्रतिशत से ज्यादा तक बढ़ गया है. वहीं बिटकॉइन पीयर ईथर, टीथर बिनेंस कॉइन भी मंगलवार को बढ़ गए हैं. जबकि अप्रैल के बीच से बिटकॉइन में लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट आई थी. ऐसा चीन के फैसले के बाद हुआ जब चीन ने कहा कि बैंकों और भुगतान फर्मों को ग्राहकों को मई में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कोई भी सेवा देने की अनुमति नहीं है.

इसलिए बढ़ी बिटकॉइन की कीमत

टेस्ला की भविष्य की योजना पर मस्क की घोषणा के साथ इस सप्ताह की शुरुआत में कीमतों में फिर से बढ़त देखने को मिल रही है. जिससे माना जा सकता है कि भविष्य में क्रिप्टोकरेंसी में और बढ़त देखने को मिल सकती है.

15 जून को क्रिप्टोकरेंसी की कीमत

जानकारी के मुताबिक बिटकॉइन ने अपने $64,899 के शिखर से लगभग 53 प्रतिशत का तेज सुधार देखा है. वहीं 15 जून को क्रिप्टोकरेंसी और उनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं- बिटकॉइन 24 घंटों में 3.28% बदलकर $40,285.66  हो गया, इथेरियम में 24 घंटों में $2594.88 परिवर्तन हुआ, 24 घंटे में Binance Coin $371.23 2.29% बदल गया और 24 घंटों में टीथर में $1.00 0.05% परिवर्तन आया है.

इसे भी पढ़ेंः

चिराग को एक और झटका, लोकसभा अध्यक्ष ने पशुपति पारस को दी LJP नेता के तौर पर मान्यता

Coronavirus: दिल्ली-गुजरात समेत कई राज्यों ने तीसरी लहर से निपटने के लिए कसी कमर, जानें कैसी हैं तैयारियां

 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here