कनाडा के सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्‍त हुए महमूद जमाल, भारत से है संबंध

0
16
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

ओटावाः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश के सुप्रीम कोर्ट में पहले अश्‍वेत व्‍यक्ति महमूद जमाल को जज के रूप में नामित किया है. महमूद जमाल साल 2019 से ओंटारियो कोर्ट में अपील जज की जिम्‍मेदारी निभा रहे हैं. इससे पहले वह कनाडा के शीर्ष लॉ स्‍कूल में पढ़ाने का काम कर चुके हैं. इसके अलावा दशकों तक वादी के तौर पर काम कर चुके हैं. वहीं महमूद जमाल सुप्रीम कोर्ट के समक्ष 35 मामलों में पेश भी हो चुके हैं.

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर लिखा, ”महमूद जमाल सुप्रीम कोर्ट के लिए मूल्‍यवान साबित होंगे. इसलिए आज मैं देश की सर्वोच्‍च अदालत में उनके नामांकन की घोषणा कर रहा हूं.”

हालांकि महमूद जमाल को अभी भी हाउस ऑफ कामंस की ओर से जस्टिस कमेंटी की ‘मंजूरी’ की जरूरत है. बता दें कि यह मंजूरी महज औपचारिकता भर के बराबर है. 

गौरतलब है कि महमूद जमाल का जन्‍म एक भारतीय परिवार में केन्‍या के नैरोबी में हुआ था. वह ब्रिटेन में पले बढ़े और साल 1981 में कनाडा पहुंचे थे. बता दें कि कनाडा बहुसांस्‍कृतिक देश है. पिछली जनगणना में यहां की करीब 3.8 करोड़ की आबादी का एक चौथाई हिस्‍सा अल्‍पसंख्‍यक समूह के सदस्‍य के रूप में पहचाना गया है.

महमूद जमाल, जस्टिस रोसेली अबेला का स्‍थान लेंगे जो नौ सदस्‍यीय कोर्ट के सबसे लंबे समय तक काम करने वाले जज रहे हैं. जस्टिस अबेला 1 जुलाई को रिटायर होंगे.

Gold Price आज इतना बढ़ा गोल्ड का दाम, जानें नए रेट्स



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here