कमाल की स्कीम, हर महीने जमा कराने हैं 210 रुपये और मिलने लगेगी 5000 रुपये की मासिक पेंशन

Investment Tips: अटल पेंशन योजना (APY) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है. इस योजना के तहत सब्सक्राइबर को एक तय राशि जमा करानी होती है जिसके बदले 60 साल की उम्र होने पर उसे नियमित पेंशन मिलती है. जानते हैं इस योजना के बारे में: –

योजना की खास बातें

  • न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये की मासिक पेंशन ग्राहक को मिलती है.
  • पेंशन 60 साल की उम्र पर शुरू होती है और जीवन भर मिलती रहती है.
  • न्यूनतम पेंशन बेनेफिट की गारंटी भारत सरकार द्वारा दी जाती है.

सरकार का सहयोग

  • APY के तहत सरकार आपके योगदान का 50 प्रतिशत या प्रति वर्ष 1,000 रुपये, जो भी कम हो, का सह-योगदान करती है.
  • हालांकि यह सरकारी मदद उन लोगों को मिलेगी जो किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं और आयकर भी नहीं देते.

कौन बन सकता है सब्सक्राइबर

  • कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास बचत बैंक खाता / डाकघर बचत बैंक खाता होना चाहिए.
  • आवेदक के पास आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • सब्सक्राइबर की मृत्यु के मामले में, पेंशन पति या पत्नी को दी जाएगी और उन दोनों (ग्राहक और पति / पत्नी) की मृत्यु पर, पेंशन राशि उसके नॉमिनी व्यक्ति को दी जाएगी.
  • सभी बैंक APY खाता खुलवाने की सुविधा देते हैं.
  • पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन के अलावा बैंक शाखाओं में भी उपलब्ध होते हैं.

प्रीमियम

  • जितना आप प्रीमियम देंगे उसी हिसाब से आपको पेंशन मिलेगी.
  • 18 वर्ष का कोई शख्स अगर इस योजना में खाता खोलता है और हर महीने 1000 रु की मासिक पेंशन चाहता है तो उसे हर महीने केवल 42 रु जमा करने होंगे.
  • अगर वह 2000 रु की मासिक पेंशन चाहता है तो हर महीने 84 रु जमा कराने होंगे.
  • 3000 रु मासिक पेंशन के लिए 126 रु हर महीने जमा कराने होंगे.
  • 4000 रु की मासिक पेंशन के लिए 168 रु हर महीने जमा कराने होंगे.
  • 5000 रु की मासिक पेंशन के लिए हर महीने 210 रु जमा कराने होंगे. 210 रुपये का मतलब है कि हर रोज के 7 रुपये निवेश करने होंगे.

इस बात का भी रखें ध्यान

  • इस योजना के तहत अगर कोई सब्सक्राइवर योगदान देने से चूकता है तो उसे जुर्माना देना होगा.
  • प्रति माह 100 रुपये तक के योगदान पर 1 रु.
  • 101 से 500 रु प्रति माह तक योगदान पर प्रति माह 2 रु.
  • 501 से 1000 रु प्रति माह तक योगदान पर प्रति माह 5 रु.
  • 1001 रु से अधिक योगदान पर प्रति माह 10 रु.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *