कम कीमत में खरीदना चाहते हैं रेडमी का लेटेस्ट फोन, तो यहां जानें ऑफर

0
25
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर चल रही मोबाइल सेविंग डेज सेल का आज आखिर दिन है. ऐसे में आपके पास अपने मनपसंद फोन को सस्ते दाम में घर लाने का आज आखिर दिन है. अमेजन की इस सेल में कई मोबाइल फोन्स पर बेहतरीन डील्स मिल रही हैं. हम यहां बात कर रहे हैं Xiaomi Redmi Note 10S पर मिलने ऑफर्स की. 5000mAh की बैटरी और शानदार कैमरा फीचर्स से लैस इस फोन को कम दाम में ऑर्डर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके फीचर्स, कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में. 

ये है कीमत और ऑफर्स
Redmi Note 10S स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है, जबकि 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. अगर ऑफर की बात करें इस फोन पर HDFC बैंक की तरफ 750 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा अमेजन पे की ओर से 500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. यही नहीं रेडमी के इस फोन पर 11100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. फोन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी अवेलेबल है. फोन डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक तीन तरह के कलर आप्शंस में अवेलेबल है. 

स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 10S में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है. ये फोन Android 11 के साथ MIUI 12.5 पर चलेगा. साथ ही इस फोन में octa-core MediaTek Helio G95 चिपसेट दिया गया है. Redmi Note 10S में अगर बैटरी की बात करें तो 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इस फोन का वजन 178.8 ग्राम है.  

कैमरा
Redmi Note 10S में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इनसे होगा मुकाबला
Redmi Note 10s का मुकाबला 15 हजार की रेंज के फोन से होगा. जिसमें Samsung, Oppo, Poco और Realme के फोन शामिल हैं. इस रेंज में आपको शानदार 64MP कैमरा वाले फोन मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Vivo V21e 5G, Xiaomi के स्मार्टफोन से होगी टक्कर

8 हजार रुपये की कीमत में मिल रहे हैं ये Smartphone, जानिए फीचर्स

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here