नई दिल्ली: देश और दुनिया में 5G टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है. अधिकतर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां 5G स्मार्टफोन बनाने पर जोर दे रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके. अगर आप भी इन दिनों 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में बता रहे हैं जो इस वक्त सबसे सस्ते हैं और बेहतरीन फीचर से लैस हैं. वैसे तो बाजार में अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग कीमतों वाले 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जिनमें से आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं.
Realme X7 5G
रियलमी का यह स्मार्टफोन देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन माना जा रहा है. इसकी कीमत 19,999 है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. 6.43 इंच की डिस्प्ले के साथ Mediatek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 64+8+3MP का रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Moto G 5G
मोटोरोला का यह फोन देश का दूसरा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन माना जा रहा है. इसकी कीमत करीब 20,999 रुपए है. स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 750G प्रोसेसर है. इसमें 48+8+2MP का रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. परफॉर्मेंस के मामले में यह काफी अच्छा फोन है.
Xiomi Mi 10i
शाओमी का यह फोन देश का तीसरा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन माना जाता है. इसकी कीमत 21,999 रुपए है. इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 750g प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Source link