अगर आपका कोई काम बैंक में रुका हुआ है और किसी काम से आप अपने बैंक जाना चाहते हैं. जो यह जान ले कि अभी कम से कम तीन दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. आपको अब अपने किसी भी प्रकार के बैंकिंग कार्य के लिए तीन दिनों तक प्रतीक्षा करने की आवश्यकता है. 19 जुलाई से विभिन्न त्योहारों के कारण कुछ शहरों में बैंक तीन दिनों के लिए बंद रहेंगें.
राज्य-विशिष्ट छुट्टियों पर बंद होते हैं बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक के हॉली डे कैलेंडर के अनुसार राष्ट्रीय अवकाश के अलावा सभी बैंक रविवार और दूसरे शनिवार को बंद रहते हैं. हालांकि इसके साथ ही कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां होती हैं, जिनके लिए उस विशेष राज्य में बैंक बंद रहते हैं. बीते 16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला उत्सव के कारण बैंक बंद रहे. वहीं 17 जुलाई को अगरतला और शिलांग बैंक यू तिरोत सिंग डे और खारची पूजा के कारण बंद थे.
जानिए कब-कब बंद रहेंगे बैंक
फिलहाल 19 जुलाई को सिक्किम में गुरु रिंपोछे के थुंगकर त्शेचु के कारण बैंक बंद रहेंगे. वहीं जम्मू और कोच्चि में 20 जुलाई को बकरीद के कारण बैंक रहेंगे. इसके बाद 21 जुलाई को ईद अल अधा के लिए देश भर के बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक 21 जुलाई को खुले रहेंगे. वहीं 31 जुलाई को अगरतला में केरा पूजा के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा 24 जुलाई को चौथा शनिवार और 25 जुलाई को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ेंः
कैप्टन से मुलाकात के बाद हरीश रावत बोले- पार्टी का फैसला मान्य, सिद्धू के नाम पर शाम तक मुहर- सूत्र
कर्नाटक: इस्तीफे की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को विधायक दल और मंत्रियों की बैठक बुलाई
Source link