काम की बात: ये चार तरीके अपनाएंगे तो कभी नहीं होगी स्मार्टफोन स्लो चलने की समस्या, जान लीजिए
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Wed, 29 Sep 2021 08:22 AM IST
आजकल स्मार्टफोन का जमाना है। लगभग हर किसी के हाथ में किसी न किसी कंपनी का स्मार्टफोन रहता ही है। चूंकि स्मार्टफोन महंगे होते हैं तो जाहिर है कि लोग बार-बार तो नया फोन खरीदने नहीं जाएंगे, इसलिए आपके पास जो स्मार्टफोन है, उसे अच्छे से चलाएं और कुछ बातों का ध्यान रखें कि आपका फोन सही तरह से चले। हालांकि आमतौर पर जैसे-जैसे स्मार्टफोन पुराने होते जाते हैं, वो स्लो भी हो जाते हैं। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को स्लो होने से बचा सकते हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट भी इन टिप्स में शामिल है। दरअसल, कंपनी जब ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट्स जारी करती है तो हम बिना सोचे समझे अपने फोन को अपडेट कर देते हैं। अब इसका नुकसान ये है कि इससे आपके फोन के परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। हो सकता है आपके फोन का हार्डवेयर उस अपडेट के लिए तैयार नहीं हो। लेकिन जब आपने अपडेट कर दिया तो हो सकता है कि इससे आपका फोन स्लो चलने लगे। इसलिए नया अपडेट आने के बाद यह जरूरी है कि आप पहले उसके बारे में रिव्यू पढ़ लें कि आपका फोन उस अपडेट के लिए तैयार है या नहीं।
Source link