कार ट्रेड के निवेशकों को झटका, चंद मिनटों में कमाई की योजना फेल!

ग्राहकों को वाहन खरीद-बिक्री का मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी कार ट्रेड टेक के निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कंपनी की शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई है। ये उन निवेशकों के लिए बुरी खबर है जो आईपीओ के जरिए कंपनी से बंपर मुनाफा कमा कर बाहर निकले की योजना बना रहे थे। 

एनएसई इंडेक्स की बात करें तो कंपनी 1,599 रुपए प्रति शेयर पर लिस्टेड हुई है, जो इसके निर्गम मूल्य 1,618 प्रति शेयर से कम है। बीएसई इंडेक्स पर, कार ट्रेड के शेयर लिस्टिंग के साथ ही 6 फीसदी तक लुढ़क गए। कंपनी का शेयर भाव 1510 रुपए के नीचे है। कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो 7 हजार करोड़ रुपए के नीचे है।

आईपीओ को मिला जबदरस्त रिस्पॉन्स: आपको बता दें कि कार ट्रेड टेक के इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 20.29 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, 11 अगस्त को बंद हुए तीन दिवसीय इश्यू में 26,31,74,823 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 1,29,72,552 शेयर थे। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) कैटेगरी को 35.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) कोटा 2.75 गुना अभिदान किया गया।

शेयर बाजार की उड़ान से हैरत में विश्लेषक, सेंसेक्स की 7 महीने में 6000 अंक की छलांग

वर्ष 2009 में बनी कंपनी को वारबर्ग पिनकस, तेमासके, जेपी मोर्गन और मार्च कैपिटल जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। कंपनी ग्राहकों को पुरानी के साथ-साथ नई कारों की खरीद-बिक्री का मंच उपलब्ध कराती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *