पूरी दुनिया में अगर कोई अपना वेट कम करता है तो इसे हेल्दी होने की दिशा में प्रयत्न माना जाता है. लोगों की तरफ से वाहवाही मिलती है कि कैसे आपने इतना वजन कम कर लिया लेकिन उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un)का वजन कम होना वहां के लोगों के लिए चिंता की बात बन गई है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का वजन तेजी से कम हो रहा है जिससे वहां के लोगों चिंतित होने लगे है. नेशनल मीडिया पर लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह चिंता इसलिए और बढ़ गई है क्योंकि पिछले एक साल से किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. विरोधी दक्षिण कोरिया में किम जोंग को कई बार बीमार बताने की रिपोर्ट दिखाई जाती है. बताया जा रहा है कि किम जोंग का वजन 20 किलो कम हो चुका है. सरकारी प्रसारक ने दावा किया है कि टेलीविजन पर किम जोंग उन को दिखाए जाने के बाद देश के लोगों के आंसू छलकने लगे.
20 किलो वजन कम हुआ है
इस माह के आरंभ में खबर आई थी कि 37 साल के किम जोंग का वजन 20 किलो कम हो गया है. उत्तर कोरिया के सरकारी ब्रॉडकास्टर केआरटी से शुक्रवार को चर्चा में एक व्यक्ति ने कहा कि हमारे नेता का इतना दुबला होना दिल दुखाने वाला है. इस व्यक्ति ने कहा कि सभी लोग कह रहे हैं कि अपने नेता की यह दशा देख उनके आंसू छलक रहे हैं. किम का स्वास्थ्य न सिर्फ वहां के लोगों के लिए बल्कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान सहित कई देशों के शासनाध्यक्षों के लिए चिंता की बात है. अगर किम को कुछ हो जाता है तो किम ने अब तक अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया है. उत्तर कोरिया की सत्ता किसी के हाथ में आने से अमेरिकी सहयोगियों के लिए परमाणु संपन्न देश से चुनौती मिल सकती है.
उत्तर कोरिया के लोगों का दिल टूट गया
हाल में ही जब किम जोंग अपने देश की मीडिया पर दिखे तो वह बहुत कम वजन के दिख रहे थे. उनकी फैन्सी वॉच का पट्टा पहले के मुकाबले ज्यादा चुस्त हो गया था. उनका चेहरा पहले के मुकाबले छोटा दिख रहा है. कई लोगों का कहना है कि 5 फुट 6 इंच ऊंचाई वाले किम का पहले 140 किलो वजन था, लेकिन अब उनका वजन 20 किलोग्राम तक घट गया है. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि उनके शासक किम जोंग उन का वजन घटने से देश के लोगों का दिल टूटा है. न्यूज चैनल पर जैसे ही किम के घटते वजन की खबर आई, लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. प्योंगयांग के एक नागरिक ने अपने नेता के घटते वजन पर दुख जाहिर किया है. पिछले साल किम जोंग के कई दिनों तक सार्वजनिक रूप से नहीं दिखने के कारण उनकी मौत की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. पिछले दिनों किम जोंग की कलाई पर बंधी घड़ी की खूब चर्चा हुई. घड़ी की तस्वीर का विश्लेषण कर दावा किया गया कि वे पहले के मुकाबले ज्यादा दुबले हो रहे हैं. किम का कम होता वजन इसलिए भी चिंता का विषय है कि उनके पिता और दादा की मौत हार्ट अटैक से हुई थी.
ये भी पढ़ें-
Heart Attack: क्या आप को भी है दिल का दौरा पड़ने का खतरा? जानें कैसे कर सकते हैं बचाव
कोरोना के टीके से बांझपन का खतरा है या नहीं, जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा
Source link