कोरोना काल में वर्क कल्चर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. बड़ी संख्या में लोग अब घर से ऑफिस का काम निबटा रहे हैं. बहुत से लोग वर्क फ्रॉम होम के लिए Tabs को चुन रहे हैं. इसकी वजह यह है कि इसे लैपटॉप के मुकाबले इस्तेमाल करना आसान होता है. लैपटॉप के मुकाबले यह छोटा भी होता है और इसे आसानी से घर में कहीं भी लेकर बैठा जा सकता है.
अगर आप एक Tab खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं पांच Tabs के बारे में जो दमदार फीचर्स से लैस हैं…
2020 Apple iPad Air
- इसकी ऑपरेटिंग पावर काफी शानदार है.
- टेबलेट में वाईफाई का सपोर्ट है.
- मेमोरी पावर करीब 64GB तक है.
- 27.69 सेंटीमीटर का लिक्विड रेटिना डिस्पले है.
- 12 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 7 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा में एचडी क्वालिटी की पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं.
- एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब 10 घंटे तक आसानी से इसे ऑपरेट किया जा सकता है.
- इसके साथ एक एप्पल पेंसिल भी मिलती है.
Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet
- फुल एचडी स्क्रीन.
- वाईफाई सपोर्ट.
- 2GB रैम और 32जीबी तक की स्टोरेज क्षमता.
- इसमें टीडीडीआई टच टेक्नोलॉजी भी इनबिल्ट है.
- इसमें 5,000 mAH की लीथियम आयन बैटरी दी गई है.
Panasonic Tab 8 HD Tablet
- Android 9.0e ऑपरेटिंग सिस्टम.
- टच स्क्रीन के साथ वाईफाई की कनेक्टिविटी की सुविधा.
- 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.
- 8 इंच की स्क्रीन
- यह Tab एचडी रेजोल्यूशन की वीडियो क्वालिटी प्रोवाइड कराता है।
- इसमें डबल सिम भी लगा सकते हैं, जो वॉयस कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है।
- यह 4G एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करेगा.
यह भी पढ़ें :
Android Phone Tips: एंड्रॉइड स्मार्टफोन की कॉल हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट, ये है पूरा प्रोसेस
Source link