बहुत से लोग अपने फोन में सिक्योरिटी कोड डालकर रखते हैं ताकि उनका फोन कोई दूसरा बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल न कर पाए. लेकिन अगर आप फोन में सिक्योरिटी कोड नहीं डालना चाहते तब भी आपका फोन सुरक्षित रहेगा. आज हम आपको यही बताएंगे कि अनलॉक रहने के बाद भी आपके फोन को कोई और इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
एंड्रॉयड फोन में मौजूद है एक खास फीचर
- आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Pin the Screen या Screen Pinning नाम का एक खास फीचर मौजूद है.
- Pin the Screen या Screen Pinning के इस्तेमाल के बाद कोई भी दूसरा व्यक्ति बिना आपकी मर्जी के फोन को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
- एंड्रॉयड 5.0 और उसके बाद के सभी वर्जन में यह फीचर उपलब्ध है.
- सैमसंग के फोन में यह pin windows के नाम से यह फीचर उपलब्ध है.
कैसे काम करता है यह फीचर
- Pin the Screen या Screen Pinning से जब आप किसी भी एप को लॉक या पिन कर देते हैं तो उसके बाद फोन में उस एप के अलावा कोई अन्य एप ओपन नहीं होगा, जब तक आप खुद नहीं चाहेंगे.
- आपने फोन अगर किसी को ट्विटर इस्तेमाल दिया तो इसे Pin the Screen या Screen Pinning से लॉक या पिन कर दीजिए.
- अब जिसका आपने फोन दिया है तो वह ट्विटर के अलावा आपके फोन का दूसरा कोई एप इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करना है
- फोन की सेटिंग्स में जाएं.
- सेटिंग्स में Security & Lock स्क्रीन का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब यहां प्राइवेसी से जुड़े कई विकल्प दिखाई देंगे.
- सबसे नीचे आपको Pin the Screen या Screen Pinning नाम का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इस ऑप्शन पर टैप करें और इसे ऑन कर दें.
- जिस एप का इस्तेमाल करना हो, उसे पिन करने के लिए ओपन करें और फिर बंद कर दें.
- इसके बाद Recent Apps के ऑप्शन में जाना होगा.
- यहां उस एप को लॉन्ग प्रेस करें, जिसे आप पिन करना चाहते हैं.
- इसके बाद Pin के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- अब Pin किए गए एप के अलावा और कुछ भी नहीं खुलेगा.
कैसे हटाना है पिन ऑप्शन
Pin के ऑप्शन को हटाने के लिए अपने Home और Back बटन दोनों को एकसाथ दबाना होगा और लॉक स्क्रीन पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. बस हो गया काम.
Source link