कोई हैक नहीं कर पाएगा आपका WiFi, बस करना होगा ये काम

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आजकल वाई-फाई (WiFi)और इंटरनेट का दौर है. घर से लेकर ऑफिस या पब्लिक प्लेस पर हर जगह वाई-फाई का इस्तेमाल पहले से ज्यादा किया जाने लगा है. अक्सर देखा जाता है कि हमारे घर या ऑफिस में लगे वाई-फाई की स्पीड अचानक स्लो हो जाती है. हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा संभावना रहती है वह है वाई-फाई (WiFi) का हैक होना. आजकल वाई-फाई का हैक होना आम बात हो गई है. इसके पासवर्ड को हैकर्स आसानी से ब्रेक कर देते हैं. वाई-फाई (WiFi) को हैकर्स से बचाने के लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं आइए जानते हैं इनके बारे में. 

WiFi को हैक होने से बचाने के लिए ये स्टेप करें फॉलो

सबसे पहले अपने वाई-फाई के राउटर को रीसेट करें और अपना पासवर्ड बदलें.
इसके लिए गूगल क्रॉम पर जाएं और यहां अपने राउटर का यूआरएल डालें.
URL डालते ही अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड एंटर करें.
अब इसके होम पेज पर जाकर Wireless पर क्लिक करें.
Wireless पर क्लिक करते ही आपके सामने Wireless Security का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद सबसे नीचे एक पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा.
यहां आप अपने वाई-फाई का दूसरा पासवर्ड सेट कर अप्लाई पर क्लिक करें.
ध्यान रहे कि वाई-फाई का पासवर्ड ऐसा हो बड़े-बड़े हैकर्स भी न तोड़ पाएं. 
अपने वाई-फाई को हैकर्स से बचाने के लिए आपको चाहिए कि हर थोड़े दिन में अपने वाई-फाई का पासवर्ड चेंज करते रहें.

ये भी पढ़ें

अगर आपके मोबाइल में हैं ये ऐप्स तो आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, आज ही करें डिलीट

बार-बार आने वाली अनचाही कॉल्स ने कर दिया है परेशान, ऐसे करें इन्हें इग्नोर

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here