कोरोना काल में अगर पड़ जाए पैसों की जरूरत तो इंश्योरेंस पॉलिसी पर भी ले सकते हैं लोन, जानें जरूरी बातें

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कोरोना काल करोड़ों परिवार आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं. मुश्किल वक्त में अगर आपको पैसों की जरुरत पड़ती है और आपके पास इंश्योरेंस पॉलिसी है तो आप उस पर लोन ले सकते हैं. इंश्योरेंस पॉलिसी के बदले लोन कहीं ज्यादा आसानी से मिल जाता है और इस पर ब्याज भी कम पड़ता है. आप बैंक या नॉन-बैकिंग वित्तीय संस्थाओं (NBFC) के जरिए ये लोन ले सकते हैं.

कितना लोन मिलता है

  • लोन कितना मिलेगा यह पॉलिसी के प्रकार और उसकी सरेंडर वैल्यू पर निर्भर करता है.
  • आमतौर पर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू (आखिर में मिलते वाली रकम) का 80 से 90% तक लोन मिल सकता है.
  • हांलाकि आपके पास मनी बैक या एंडॉमेंट पॉलिसी होने पर ही इतना लोन मिलता है.

सरेंडर वैल्यू
पूरी अवधि तक चलाने से पहले लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सरेंडर करने पर प्रीमियम के तौर पर चुकाई गई रकम का कुछ हिस्सा वापस मिलता है. इसमें चार्ज काट लिए जाते हैं. इस रकम को सरेंडर वैल्यू कहा जाता है.

सरेंडर वैल्यू से जुड़ी खास बातें

  • सरेंडर वैल्यू की वापसी उन पॉलिसी में ही होती है जिनमें बीमा के साथ निवेश का भी हिस्सा होता है.
  • शुद्ध टर्म प्लान में कोई सरेंडर वैल्यू नहीं होगी.
  • एंडावमेंट, मनीबैक और यूलिप जैसे प्लानों में सरेंडर वैल्यू होती है.
  • सरेंडर वैल्यू की वापसी तभी होगी जब दो साल तक लगातार प्रीमियम का भरा गया हो. कई कंपनियों में ये लिमिट 3 साल की है.

ब्याज

  • इंश्योरेंस पॉलिसी पर ब्याज दर प्रीमियम की राशि और भुगतान किए गए प्रीमियम की संख्या पर निर्भर करती है.
  • लाइफ इंश्योरेंस पर लोन की ब्याज दर 10-12% के बीच होती है.

अगर वापस न किया गया लोन

  • लोन के रिपेमेंट में डिफॉल्ट या प्रीमियम भुगतान करने में चूक होने पर इंश्योरेंस पॉलिसी लैप्स हो जाएगी.
  • पॉलिसीधारक को पॉलिसी पर लिए गए लोन पर ब्याज के अलावा प्रीमियम का भी भुगतान करना होगा.
  • बीमा कंपनी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू से मूल और बकाया ब्याज की रकम वसूलने का अधिकार रखती है. 

यह भी पढ़ें:

बैंक में Joint Account खुलवाने का है प्लान, यहां जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here