कोरोना काल में क्या आप भी कपड़े धोने और सुखाने में करते हैं ये गलतियां? हो सकता है Bacterial Infection

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Coronavirus: आज के वक्त में एक बड़ी आबादी मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग्स में रहती है. जहां न ठीक से धूप आती है और ना ही शुद्ध हवा आती है. घरों में कपड़े सुखाने के लिए बालकनी होती हैं लेकिन कई बार उन बालकनी में ठीक से धूप भी नहीं आती. जिसकी वजह से लोगों को तरह-तरह के इंफेक्शन हो रहे हैं. क्या आपको पता है कपड़ों को ठीक से नहीं धोने और धूप में सही से नहीं सुखाने पर आपको कई तरह की बीमारी हो सकती हैं. इससे आपको फंगल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है.

कई लोग नहाने के बाद शरीर को सूखे कपड़े से नहीं पोछते, तो कई लोग हफ्तों तक गंदे कपड़े इकट्ठा करके रखते हैं. ऐसे में आपकी इन छोटी-छोटी आदतों से आपको फंगल इंफेक्शन, बैक्टीरियल इंफेक्शन और स्किन डर्मेटाइटिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं. आइये जानते हैं आपको कपड़े धोने और सुखाने में क्या सावधानी बरतनी चाहिए. 

1- कोरोना संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों को अलग से धोएं- कोरोना वायरस या किसी दूसरे संक्रमण वाले व्यक्ति के कपड़ों को हमेशा घर से बाकी स्वस्थ लोगों से अलग धोना चाहिए. इससे वायरस दूसरों के कपड़ों में नहीं फैलेगा. अगर घर में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति है तो उसके कपड़ों डिसइंफेक्ट करके ही धोना चाहिए. क्योंकि कोविड मरीज का स्पूटम अगर कपड़ों पर है तो वो बाकी लोगों के कपड़ों पर भी जाएगा, इसलिए कोरोना या ब्लैक फंगस से संक्रमित व्याक्ति के कपड़ों को अलग से ही धोना चाहिए.

2- कपड़ों को धोने के लिए इकट्ठा करना- अब घरों में वॉशिंग मशीन आने के बाद से लोग रोजाना कपड़े नहीं धोते. लोग कपड़े धोने के लिए कई दिन तक पहले कपड़े जमा करते हैं फिर एक दिन मशीन में डाकर वॉश करते हैं. इसका फायदा ये है कि इससे वायरस या फंगल इनफेक्शन तो खत्म हो जाएगा लेकिन डायरिया पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है. इन कपड़ों में नमी की वजह जर्म्स लंबे समय तक बने रहते हैं. इसके अलाव कपड़ों में अंडरववियर्स भी शामिल होते हैं, जिनसे यीस्ट जैसे जेनिटल इंफेक्शन होने का खतरा हो जाता है. इसलिए सभी के कपड़े एक साथ लॉन्ड्री में डालकर धोने से किटाणुओं के फैलने का खतरा बढ़ता है. 

3- ज्यादा  साबुन या डिटरजेंट का इस्तेमाल- कुछ लोग मशीन में ज्यादा सर्फ या डिटरजेंट डाल देते हैं जिससे शरीर पर एलर्जी, ड्राइनेस, जलन की शिकायत हो सकती है. इसके अलावा ज्यादा डिटरजेंट का इस्तेमाल करने से कपड़ों का रंग भी हल्का होने लगता है. 

4- घर में अंदर कपड़े न सुखाएं- कभी भी घर के अंदर कपड़े न सुखाएं. इससे कपडो़ं में नमी बनी रहती है. वहीं गीले कपड़ों की वजह से घर में भी नमी बनी रह सकती है. आपको इससे फंगल इनफेक्शन का खतरा भी हो सकता है. घर के अंदर कपड़े सुखाने से एनवायरमेंट में 30 फीसद मॉश्चर बढ़ जाता है जो फंगल आंखों पर असर डाल सकता है. 

कपड़ों को ठीक से धोना और सुखाना क्यों है जरूरी?
1-कपड़ों को सही से न धोने और सुखाने से नमी और बैक्टीरिया रह जाते हैं जिससे कई गंभीर बीमारियां और त्वचा संबधी रोग हो सकते हैं. 

2- कपड़ों को ठीक से नहीं सुखाने की वजह से आपकी त्वचा पर स्किन डर्मेटाइटिस नाम की एलर्जी हो सकती है. कपड़ों में नमी की वजह से ये एलर्जी होती है.

3- अगर आप कपड़ों को ठीक से नहीं सुखाते या नहाने के बाद शरीर को सूखे कपड़े से नहीं सुखाते हैं तो इससे कई तरह के फंगल इंफेक्शन होने का खतरा हो जाता है. 

4- कई बार लोगों को फोडे फुंसी हो जाते हैं लोग सोचते हैं गर्मी की वजह से ऐसा हो रहा है लेकिन ऐसा आपके कपड़ों की नमी से भी हो सकता है. बैक्टीरियल इंफेक्शन कपड़ों को ठीक से नहीं सुखाने की वजह से भी हो सकता है. 

कपड़े धोने और सुखाने का सही तरीका

कपड़ों को धूप में सुखाएं- हमेशा कपड़ों को धूप में सुखाना चाहिए. कई बार कपड़ों में नमी के कारण अस्थमा और दूसरी रेस्पाइरेटी प्रॉबल्म्स होने लगती हैं. इससे हमारी इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है. इसलिए कपडो़ं को धूप में जरूर सुखाएं.  

कपड़े धोने के बाद हाथ धोएं- अगर आप हाथ से कपड़े धोते हैं तो कपड़े धोने के बाद हाथों को अच्छी तरह से नॉर्मल पानी से धो लें. अब इसके बाद मॉश्चराइजर लगा लें. ऐसा करने से आपको हाथों में को ई परेशानी नहीं होगी

संक्रमित व्यक्ति के कपड़े अलग धोएं- अगर घर में कोई कोरोना या दूसरे वायरस से संक्रमित है तो उसके कपड़े अलग से धोएं. संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों को पहले डिसइंफेक्ट कर लें उसके बाद दस्ताने पहनकर धोएं. धोने के बाद कपड़ों को कम से कम 45 मिनट तक तेज धूप में सुखाना चाहिए. जिसे बैक्टीरिया और वायरस मर सकें 

ये भी पढ़ें: दूध में घी डालकर पीने के अचूक फायदे, नींद और पेट की समस्या हो जाएंगी गायब

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

  • टैग्स
  • common laundry mistake
  • coronavirus
  • Covid 19
  • doing laundry keep thing in mind
  • fitness
  • health
  • how to do laundry step by step
  • how to wash clothes in washing machine step-by-step
  • laundry detergent precaution
  • laundry Problems
  • lifestyle
  • Tips and Tricks
  • washing clothes by hand
  • washing clothes tips
  • कपड़े धोने में इन बातों का रखें ख्याल
  • कपड़े धोने में बरतें सावधानी
  • कपड़े वॉशिंग टिप्स
  • कपड़े सुखाते वक्त ध्यान रखें
  • कपडे धोने में बरतें सावधानी
  • गीले कपड़ों से इनफेक्शन
  • बैक्टीरियल इनफेक्शन के कारण
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की Munmun Dutta की बढ़ीं मुश्किलें, जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने पर एक और FIR दर्ज
अगला लेखबिरयानी में नहीं मिली लेग पीस तो मंत्री को Twitter पर किया टैग, मिला ये जवाब
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here