कोरोना काल में वर्क फ्रोम होम के लिए बेस्ट मोबाइल डेटा प्लान, मिलेगा 3GB डेली डेटा

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आजकल बहुत सारे लोग घर से  ऑफिस का काम कर रहे हैं. ऐसे में डेली ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है. ऑफिस के काम में सबसे ज्यादा डेटा खर्च होता है. इसके अलावा फोन करना हो,  आपको कोई फाइल भेजनी हो, वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल करनी हो, ईमेल भेजना हो सभी काम में डेटा इस्तेमाल होता है. अगर आपको अपना टाइम पास करना है तो उसके लिए भी डेटा चाहिए. इंटरनेट सर्फिंग करते हुए 1GB और 2GB डेटा कब गायब हो जाता है पता भी नहीं चलता. जब इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है तो परेशानी होने लगती है. इसीलिए इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए BSNL, Vodafone, Airtel और Jio डेली 3GB डेटा वाले प्रीपेड प्लान लेकर आए हैं. आज हम आपको रोज मिलने वाले 3 जीबी बेस्ट डेटा प्लान के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं.

Airtel के 3GB डेटा प्लान- एयरटेल के डेली 3GB डेटा देने वाले 2 प्लान हैं जिसमें पहला प्लान 558 रुपए का है इसमें आपको 56 दिन की वैलिडिटी, कुल 168GB डेटा, डेली 100 SMS और किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. दूसरा प्लान 398 रुपये का है जिसमें आपको 28 दिन तक डेली 3 जीबी डेटा, 100 SMS और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. दोनों प्लान में Airtel Xstream प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Jio के 3GB डेटा प्लान- जियो हर दिन 3GB डेटा देने वाले 3 प्लान लेकर आया है. इसमें 999, 401 और 349  रुपये वाले प्लान हैं. जियो के 349  रुपये वाले प्लान में आपको डेली 28 दिन तक 3GB डेटा मिलेगा. प्लान में जियो-टू-जियो फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट, डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है. जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन कॉम्प्लीमेंट्री है. 

Vodafone के 3GB डेटा प्लान- वोडाफोन के पास भी डेली 3GB डेटा देने वाले 2 प्लान हैं. पहला प्लान 558 रुपये का है जबकि दूसरा प्लान 398 रुपये का है. दोनों प्लान में आपको डेली 3 जीबी डेटा, 100 SMS, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है दोनों प्लान में आपको वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है. सिर्फ 558 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है जबकि 398 वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.

BSNL के 3GB डेटा प्लान- बीएसएनएल के 247 रुपये वाले प्लान में आपको 3GB डेटा रोजाना मिलता है. इस प्लान में आपको 3G नेटवर्क की सुविधा भी मिलेगी. प्लान की वैलिडिटी 36 दिन की है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस की सुविधा भी आपको मिलता है. वहीं दूसरा प्लान 997 रुपये का है. इस प्लान में भी 3GB डेटा डेली मिलता है.  इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं. प्लान की वैलिडिटी 180 दिन यानी 6 महीने है.

ये भी पढ़ें: 84 दिन की वैलिडिटी वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान, Jio, Airtel और Vi दे रहे हैं ये ऑफर

Source link

  • टैग्स
  • 3GB data plan
  • 3GB per day date plans
  • 3GB Prepaid plans
  • 3जीबी डेली के सस्ते डेटा प्लान
  • Airtel 3GB data plan
  • Airtel Plans
  • best 3GB plan of BSNL
  • best data plan
  • bsnl plans
  • Cheapest mobile plan
  • Jio 3GB data plan
  • jio plans
  • Vodafone 3GB data plan
  • vodafone plans
  • work from home
  • एयरटेल और जियो के 3G प्लान
  • बीएसएनएल के 3जीबी डेटा प्लान
  • रोजाना 3जीबी के प्रीपेड प्लान
  • वोडाफोन के 3जीबी प्लान
  • सबसे अच्छा डेटा प्लान
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखNavratri Vrat Parana 2021 : दशमी तिथि कल, इन मुहूर्तों में न करें नवरात्रि व्रत का पारण
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here