देश इस समय कोरोना वायरस महामारी के गंभीर संकट से जूझ रहा है। देश के हर हिस्से में वायरस से सैकड़ों लोग संक्रमित हो रहे हैं। इस बीच देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 1 मई तक अपने सभी प्लांट बंद रखने का फैसला किया है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बताया कि 22 अप्रैल से 1 मई के बीच कंपनी की सभी फैक्ट्रियां, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को चरणबद्ध तरीके से बंद रखा जाएगा। कंपनी के इस टेंपरेरी शटडाउन में कंपनी का ग्लोबल पार्ट्स सेंटर भी बंद रहेगा।
पढ़ें– Amazon के नए ‘लोगो’ में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
पढ़ें– नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान
स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि शटडाउन के इस वक्त का इस्तमाल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में जरूरी मेंटेनेंस के लिए किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि 22 अप्रैल से 1 मई के बीच सभी प्लांट और जीपीसी चरणबद्ध तरीके से 4 दिन बंद रहेंगे।
हीरो मोटोकॉर्प की सभी फैक्ट्रियां 1 मई तक बंद, कोरोना संकट के बीच कंपनी ने लिया फैसला
पढ़ें– Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें– बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसके सभी कॉर्पोरेट ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम हो रहा है और बहुत कम कर्मचारी रोटेशन बेसिस पर ऑफिस आते हैं। इस शटडाउन से डिमांड को पूरा करने की कंपनी की क्षमताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस शटडाउन की भरपाई आने वाले समय में की जाएगी।
पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव
हीरो मोटोकॉर्प के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हरियाणा के गुरुग्राम और घारूहेरा में हैं। साथ ही आंध्र प्रदेश के चित्तूर, उत्तराखंड के हरिद्वार, राजस्थान के नीमराना और गुजरात के हलोल में हैं। इन फैक्ट्रियों में 80,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
Source link