कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले यात्रियों को इंडिगो दे सकती है 10 प्रतिशत की छूट, जानें खबर

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

 नई दिल्लीः विमानन कंपनी इंडिगो उन सभी यात्रियों को शुल्क में बुधवार से 10 प्रतिशत की छूट देगी, जिन्होंने कोविड-19 के टीके की कम से कम एक खुराक लगवा ली है. कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. विमानन कंपनी ने बयान में बताया कि छूट आधार (बेस) शुल्क पर दी जाएगी और यह छूट केवल सीमित वर्ग में उपलब्ध है. इसमें कहा गया है, ‘‘यह छूट टीकाकरण करा चुके 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जो बुकिंग के समय भारत में स्थित हों और जिन्होंने देश में कोविड-19 टीके की (कम से कम एक खुराक) लगवा ली है.’’


चेक-इन के समय दिखाना होगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
बयान में कहा गया है कि जिन यात्रियों ने बुकिंग के समय छूट प्राप्त की है, उन्हें हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर के साथ-साथ बोर्डिंग गेट पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण का एक वैलिड प्रमाण पत्र दिखाना होगा. इसमें कहा गया है, ‘‘वे हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर / बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी टीकाकरण कराने का प्रमाण पत्र दिखा सकते हैं’’


लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए दी जा रही है छूट
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि देश में सबसे बड़ी विमानन कंपनी होने के नाते राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के साझे लक्ष्य के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करके अभियान में योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है.’’


यह भी पढ़ें- 


Gold-Silver Price 23 June: महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या है आज के भाव


PF से पैसा निकालने में आ रही है समस्या,  इन  WhatsApp नंबर पर होगा शिकायत का समाधान



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here