कोरोना से अमेरिका को भारी नुकसान, कोविड-19 से इतने लाख लोगों की मौत

0
6
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

न्यूयॉर्क, 16 जून (आईएएनएस)। अमेरिका में कोरोनावायरस से अबतक 6,00,000 जाने गई हैं। ये आंकड़ा जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग(सीएसएसई) के अनुसार साझा किया है। सीएसएसई द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय मामलों की संख्या 3.34 करोड़ से ज्यादा होने के साथ, पूरे अमेरिका में मरने वालों की संख्या 12:22 बजे तक स्थानीय समय (1622 जीएमटी) बढ़कर 6,00,012 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार कैलिफोर्निया राष्ट्रीय मृत्यु दर सूची में 63,191 संख्या के साथ सबसे ऊपर है। न्यूयॉर्क ने देश में दूसरी सबसे बड़ी 53,558 मौतों की सूचना दी, इसके बाद टेक्सास में 51,940 और फ्लोरिडा में 37,265 मौतें हुईं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले राज्यों में पेंसिल्वेनिया, न्यू जर्सी, इलिनोइस, जॉर्जिया, मिशिगन और ओहियो भी शामिल हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले और मरने वालों की संख्या के साथ अमेरिका महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है, जो वैश्विक मामलों में लगभग 20 प्रतिशत और वैश्विक मौतों का 15 प्रतिशत से ज्यादा है।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, यूएस में कोविड -19 से मौत पहले की तुलना में धीमी हुई है और चार महीनों में यहां मौतों का आंकड़ा 500,000 से बढ़कर 600,000 हुआ है।

एसएस/आरएचए

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here